यह भी पढ़ें
सावधान: जुलाई-अगस्त में कोरोना संक्रमण की बढ़ेगी रफ्तार !
शनिवार और रविवार यूपी में लॉकडाउन ( lockdown) है। 55 घंटे के इस लॉकडाउन की अवधि में सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केवल आवश्यक सेवाओं काे ही छूट रहेगी। इसमें मुख्य रूप से चिकित्सा सेवाएं शामिल हैं। इनके अलावा सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सहारनपुर यूपी का अंतिम जिला है जाे यूपी काे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से जाेड़ता है इसलिए सहारनपुर की सीमाओं काे 55 घंटे के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यह भी पढ़ें
मैट्रो सिटी से बाइक चाेरी कर उन्हे गांव-देहात में बेचने वाले शातिर चाेर गिरफ्तार
लॉकडाउन की तैयारियाें को देखने के लिए सड़क पर निकले सहारनपुर एसएसपी डॉक्टर एस चन्नप्पा शुक्रवार शाम काे कलेक्ट्रेट तिराहे पहुंचे और वहां पर चेकिंग शुरू कर दी। काेतवाली सदर बाजार पुलिस काे जब इस बात का पता चला कि एसएसपी खुद उनके क्षेत्र में चेकिंग कर रहे हैं ताे काेतवाली भी टीम के साथ तुरंत माैके पर पहुंच गए। इस दाैरान एसएसपी और एएसपी अर्पित विजयवर्गीय ने चेकिंग की और लापरवाह वाहन स्वामियाें के खिलाफ कार्रवाई की गई। यह भी पढ़ें