सहारनपुर

महंगे शौक की खातिर स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार, पुलिस लगाएगी गैंगस्टर का केस

UP Crime: पुलिस ने नई उम्र के दो ऐसे लड़कों के गिरफ्तार किया है जो अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए लूट और स्नेचिंग की घटना करने लगे। इन पर कई मुकदमें पहले से दर्ज हैं।

सहारनपुरOct 29, 2024 / 09:59 am

Shivmani Tyagi

पकड़े गए आरोपी पुलिस हिरासत में

UP Crime: सहारनपुर की कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने नई उम्र के दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इन्होंने सिटी में कई स्नेचिंग की वारदातें की थी। पुलिस इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी में है।

पड़ताल की निकला निकले कई मुकदमें

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। जब इन्हें गिरफ्तार किया गया और इनके बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। ये दोनों स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। बाइक पर बैठकर महिलाओं को टारगेट किया करते थे।
यह भी पढ़ें

आधी रात को ग्रामीण की हालत बिगड़ी, अस्पताल ले जाने वाले भतीजे पर ही लगा हत्या का आरोप

खंगाल जा रहे पुराने रिकार्ड

हाल ही में इन्होंने एक महिला से पर्स छीनने की कोशिश की थी और स्नेचिंग की ओर वारदातों को भी अंजाम दिया था। अब दोनों के पुराने सभी रिकार्ड खंगाल जा रहे हैं। पुलिस इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी करने जा रही है। इनके कब्जे से लूटा गया माल भी बरामद हो गया है। पुलिस ने इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Saharanpur / महंगे शौक की खातिर स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार, पुलिस लगाएगी गैंगस्टर का केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.