scriptUP Crime : चर्चित डकैत अजय उर्फ अजयवीर मुठभेड़ में ढेर, जर्मनमेड पिस्टल भी नहीं आई काम | UP Crime: Famous dacoit Ajay alias Ajayveer killed in encounter | Patrika News
सहारनपुर

UP Crime : चर्चित डकैत अजय उर्फ अजयवीर मुठभेड़ में ढेर, जर्मनमेड पिस्टल भी नहीं आई काम

UP Crime : पुलिस के अनुसार अजयवीर ने हाल ही में मुजफ्फरनगर के शाहपुर में बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इसी मामले में पुलिस दबिश देने गई थी जहां अजयवीर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

सहारनपुरDec 14, 2024 / 11:43 am

Shivmani Tyagi

Police Encounter in Muzaffarngar
UP Crime : चर्चित डकैत अजय उर्फ अजयवीर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उसकी पसंदीदा जर्मनी मेड लुगर पिस्तौल भी काम नहीं आई। मुजफ्फरनगर एसएसपी का कहना है कि क्रॉस फायरिंग में अजय को गोली लगी। घायल हालत में पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ की जानकारी देते एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह

20 से अधिक मुकदमे थे अजय पर

कुख्यात अजय उर्फ अजयवीर पर 20 से अधिक मुकदमे थे। इस मुठभेड़ के बाद अपराध का एक अध्याय खत्म हुआ और सारे मुकदमों की फाइल भी इस मुठभेड़ के साथ ही बंद हो गई। अजयवीर पर मुजफ्फरनगर के जानसठ, सिखेड़ा, नई मंडी, चरथावल, मंसूरपुर, शाहपुर, खानपुर नई मंडी और चरथावल समेत शामली के बावरी में कई मुकदमे दर्ज थे।

बुढ़ाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

यह मुठभेड़ बुढ़ाना थाना क्षेत्र में हुई। एसएसपी अभिषेक सिंह के अनुसार अजयवीर पर 25 हजार का इनाम था। पिछले दिनों शाहपुर थाना क्षेत्र में डकैती पड़ी थी। इस घटना को वर्कआउट किया था। इस मामले में अजयवीर का का नाम सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश मौजूद हैं पुलिस ने दबिश दी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में अजय को गोली लगी।

जर्मन लुगर पिस्तौल रखता था अजय

एसएसपी ने बताया कि उन्होंने खुद मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया। मौके से एक जर्मन लुगर 9 एमएम पिस्तौल मिली है। इसी इसी पिस्तौल के बल पर अजय वारदातों के अंजाम देता था और इसी के बल पर उसने दुस्साहसिक ढंग से पुलिस पर फायर किया था। 9 एमएम प्रतिबंधित बोर है जिसे सिर्फ सेना या पुलिस ही इस्तेमाल कर सकती है। अजयवीर के पास ये पिस्तौल कहां से आई थी इसकी भी जांच की जा रही है।

Hindi News / Saharanpur / UP Crime : चर्चित डकैत अजय उर्फ अजयवीर मुठभेड़ में ढेर, जर्मनमेड पिस्टल भी नहीं आई काम

ट्रेंडिंग वीडियो