सहारनपुर

Honour Killing : भाभी के देवर से बात करने पर युवती की हत्या, शव बोरे में भरकर फेंका

Honour Killing : युवती भाभी के देवर से बात करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। इसलिए परिवार वालों ने हत्या कर दी।

सहारनपुरNov 29, 2024 / 10:44 pm

Shivmani Tyagi

घटना की जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन

Honour Killing : यूपी के सहारनपुर में परिवार वालों ने अपनी लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके शव को एक बोरे में भरकर दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। बाद में युवती की बहन ने देवबंद थाने में एक तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन कई दिनों से गायब है। आशंका जताई कि परिजनों ने उसकी हत्या कर दी है। इस पर पुलिस ने इस लड़की को नानौता थाना क्षेत्र में बोरे में मिली लाश की तस्वीरें दिखाई तो युवती ने पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को गिरफ्तार किया है।

भाभी के देवर से शादी रचाना थी युवती

परिजनों ने युवती की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वो अपनी भाभी के देवर से शादी रचाना चाहती थी। यह बात परिजनों को मंजूर नहीं थी। युवती अपनी भाभी के देवर से बात करती है, ये बात रिश्तेदारी और कालोनी के लोगों को पता चली तो परिजनों को लगा कि उनकी सामाजिक इज्जत दांव पर लग गई है। इस पर उन्होंने अपनी ही बेटी की बेहरमी से हत्या कर दी। पुलिस को घटना के बारे में जानकारी ना हो इसलिए युवती के शव को एक बोरे में बंद करके नानौता थाना क्षेत्र में फेंक दिया। इसी बीच युवती की बहन ने पुलिस को खबर कर दी और सभी हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिए गए। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि इस मामले में अब सभी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं ताकि हत्यारोपियों को जुर्म साबित हो सके और उन्हे सजा दिलवाई जा सके।
यह भी पढ़ें

UP Crime : सात माह पहले हुई थी शादी, अब ससुराल में पड़ा मिला शव


संबंधित विषय:

Hindi News / Saharanpur / Honour Killing : भाभी के देवर से बात करने पर युवती की हत्या, शव बोरे में भरकर फेंका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.