सहारनपुर

UP Crime : अमीर बनने की चाह में दोस्त को जिंदा जलाया, हैरान कर देगी ये घटना

UP Crime : सहारनपुर में एक आदमी ने इंश्योरेंस का पैसा हड़पने के लिए खुद का डेथ सर्टिफिकेट बनाने की योजना बनाई। फिर अपनी गाड़ी में अपने दोस्त को जिंदा जला दिया।इस तरह वह अपने दोस्त की बॉडी को अपनी बॉडी दर्शाकर डेथ सर्टिफिकेट बनवाना चाह रहा था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने से गिरफ्तार कर लिया

सहारनपुरDec 28, 2024 / 08:48 pm

Shivmani Tyagi

UP Crime : अमीर बनने की चाह में सहारनपुर में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त को बेहरमी से जलाकर मार डाला। खुद को मृत दिखाकर ये शातिर इंश्योरेंस का पैसा हड़पना चाहता था। इसके लिए उसे अपने हमउम्र के एक व्यक्ति की डेड बॉडी दिखानी थी। काफी प्रयासों के बाद भी जब डेड बॉडी नहीं मिली तो इसने अपने दोस्त को शराब पिलाई और अपनी कार में बैठाकर कार को आग लगा दी। इससे पहले की ये आदमी अपने दोस्त की डेड बॉडी को अपनी बताकर डेथ सर्टिफिकेट बनवा लेता पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

शनिवार को एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 23 दिसंबर को सहारनपुर की कोतवाली देहात क्षेत्र में बिजोपुरा की पुलिया के पास एक जली हुई कर मिली थी। इस कार के अंदर एक व्यक्ति की डेड बॉडी भी थी जो बुरी तरह से जल गई थी। काफी प्रयास के बाद भी डेड बॉडी की पहचान नहीं हो सकी थी। जांच करने पर पता चला कि कार किसी कानपुर के रहने वाले व्यक्ति के नाम है। बाद में पता चला कि कार आठ बार बिक चुकी है और वर्तमान में उसे सहारनपुर में रहने वाले डॉक्टर मुबारिक ने 26 हजार रुपये में खरीदा था। इस घटना के बाद से मुबारिक भी गायब था। इसी बीच जनकपुरी थाने पहुंचे गुलजार नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि, उनका 26 वर्षीय भांजा सोनू जो डॉक्टर मुबारिक का दोस्त है 23 दिसम्बर से लापता है। इस पर पुलिस को शक हुआ और डॉक्टर मुबारिक की तलाश तेज कर दी गई। पुलिस ने दबोच लिया और जब इससे पूछताछ की गई तो।हैरान कर देने वाली बात सामने आई। इसने पुलिस को बताया कि जल्द अमीर बनने की चाह में इस घटना को अंजाम दिया। ये भी बताया कि इस पर 30 लाख से अधिक का कर्ज था। कर्ज को चुकाने के लिए इसने खुद को मृत दिखाकर इंश्योरेंस से पैसा लेने की योजना बनाई सारा होमवर्क कर लिया लेकिन डेड बॉडी नहीं मिली। फिर।इसकी नजर अपने दोस्त सोनू पर पड़ी। सोनू के घर मे कोई नहीं था और वो हरियाणा का रहने वाला था। इसने सोनू को शराब पिलाई और नशे में धुत्त हो जाने पर इसे अपनी कार में बैठाकर कार को आग लगा दी। योजना थी कि, इस तरह खुद को मृत दिखाकर डेथ सर्टिफिकेट बनवा लेता और इंश्योरेंस की रकम हड़प लेता।

बागपत का रहने वाला है हत्यारोपी

हत्यारोपी मुबारिक मूल रूप से बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के गांव असारा का रहने वाला है जो इन दिनों सहारनपुर के गाँव हबीबगड़ मे रहता था। सोनू पड़ोसी राज्य हरियाणा का रहने वाला था जो डॉक्टर मुबारिक के रिश्तेदार राशिद की फैक्ट्री में काम करता था। सोनू का मामा यहां जनकपुरी थाना क्षेत्र में रहता है जिसने भांजे की गुमशदगी की खबर पुलिस को दी थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Saharanpur / UP Crime : अमीर बनने की चाह में दोस्त को जिंदा जलाया, हैरान कर देगी ये घटना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.