यह भी पढ़ें
राजस्थान चुनाव: किसान के बेटे ने रानी को हराकर दिया मायावती को जीत का तोहफा
भाजपा से नाराज है जनता उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा कि केंद्र समेत अन्य राज्यों में भाजपा सरकारों ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए लेकिन पूरे कोई भी नहीं किए। इससे जनता भाजपा से नाराज थी, जिसका नतीजा सबके सामने आ गया है। उनका कहना है कि देश में जनता भाजपा से खुश नहीं है, जिसके परिणाम कांग्रेस के लिए सुखद होने वाले हैं। वहीं, पार्टी के जिलाध्यक्ष शशी वालिया का कहना है कि भाजपा भ्रष्टाचार का वादा खत्म कर सत्ता में आई थी। अब वह अमीरों की पार्टी बन गई है। किसान और मजदूर लगातार मर रहे हैं लेकिन सरकार अमीरों का करोड़ों रुपये का कर्जा माफ कर रही है। यह भी पढ़ें