बड़ी खबर: यूपी सरकार जुलाई माह के अंत में लेकर आ रही है 5 लाख नाैकरियां शनिवार काे मुख्यमंत्री सहारनपुर पहुंचे थे और रविवार सुबह यहां से मुरादाबाद के लिए रवाना हाे गए। इस दाैरान उन्हाेंने बताया कि, वह प्रदेश के मंडलीय स्तरीय समीक्षा बैठकों के निकले हैं। शासन स्तर पर विभिन्न विभागों की समीक्षा के बाद, चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने और प्रशासनिक सक्रियता और संवेदनशीलता को बनाए रखने के लिए यह दौरे में वर्तमान में चल रहे हैं। उन्हाेंने यह भी कहा कि, इससे पहले वाराणसी और आजमगढ़ कमिश्नरी दौरा कर चुका हूं। कल मैंने सहारनपुर कमिश्नर की समीक्षा बैठक भी है और आज मुरादाबाद कमिश्नरी में जा रहा हूं।
मीटिंग में बाेले सीएम, डेयरी चलाना नहीं निराश्रित गाेवंश काे आसरा देना है गऊशाला का उद्देश्य सीएम बाेले, मेरा प्रयास है कि आगामी एक माह के अंदर प्रदेश के सभी 18 कमिश्नरी के दाैरे करके। शासन-प्रशासन को चुस्त दुरुस्त किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि केंद्र और प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक और अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक लाभ जाए। उन्हाेंने कहा कि इन समीक्षा बैठकाें का उद्देश्य प्रशासन काे आमजन के प्रति अधिक संवेदनशील बनाना, संवाद के माध्यम से समस्याओं के समाधान का एक बेहतर हल निकालने का प्रयास करना है।