प्रदेश के सभी 18 मंडलाें के दाैरे पर निकले मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ, बताई ये बड़ी वजह यह बात सहारनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने एक सवाल के जवाब में कही। सीएम शनिवार काे सहारनपुर पहुंचे थे। यहां उन्हाेंने सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और फिर गऊशाला का निरीक्षण करने के बाद उन्हाेंने सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास किया। इस दाैरान विकास कार्याें की समीक्षा बैठक के साथ-साथ कानून व्यवस्था पर भी उन्हाेंने समीक्षा की और व्यापारिक, सांस्कृतिक और संगठनाें के प्रतिनिधियाें से बात की।
बड़ी खबर: यूपी सरकार जुलाई माह के अंत में लेकर आ रही है 5 लाख नाैकरियां रविवार सुबह पत्रकाराें से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी के ट्वीट काे लेकर किए गए सवाल पर कहा कि, यह बिल्कुल ऐसा ही है जैसे अंगूर खट्टे वाली कहावत है। यूपी में कांग्रेस हार गई है। इसलिए अब इटली या इंग्लैंड में बैठकर कुछ ताे बाेलना हाेगा, कुछ ताे बाेलेंगे ही वाे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी बाताें काे गंभीरता से नहीं लेते जैसे चुनाव में चुनाव में उनकी बाताें पर ध्यान नहीं दिया या ऐसे ही अब भी उनकी बाताें पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है।