UP BUDGET 2018- 2017 तक उत्तर प्रदेश पर हो गया 3 लाख करोड़ का कर्ज, सपा सरकार में था इतना सहारनपुर का होगा विकास वहीं, यह घोषणा होने के बाद सहारनपुर में विकास की उम्मीद जगी है। बजट में स्मार्ट सिटी के लिए 1650 करोड रुपए दिए जाने की घोषणा के बाद सहारनपुर सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के लिए काम कर रहे हैं। जिस तरह से स्मार्ट सिटी के लिए 1650 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा उत्तर प्रदेश के बजट में की गई है, उससे साफ है कि अब विकास की गाड़ी आगे बढ़ेगी।
UP BUDGET 2018: बजट से पहले ही योगी सरकार ने वेस्ट यूपी के तीन जिलों को दी ये बड़ी सौगात सड़कों के लिए 11000 करोड़ से भी अधिक की घोषणा बजट में सड़कों के लिए भी 11000 करोड़ से अधिक की घोषणा की गई है। सहारनपुर में अभी तक रिंग रोड नहीं थी, लेकिन अब इस घोषणा के बाद यह माना जा रहा है कि जिले में रिंग रोड का काम भी तेज होगा और बाईपास भी मिलेगा।
UP BUDGET 2018: भाजपा विधायकों ने किए थे ये वादे वुडकार्विंग उद्योग को उम्मीदें सहारनपुर के वुड कार्विंग उद्योग को अब भी उम्मीदें लगी हुई हैं। उत्तर प्रदेश बजट 2018 में भले ही सीधे तौर पर वुड कार्विंग उद्योग के लिए कोई घोषणा ना हुई हो लेकिन अभी इस उद्योग से जुड़े उद्यमी और एक्सपोर्टर बजट को विस्तार से समझ रहे हैं। अब देखना यह है कि सहारनपुर की पहचान और विश्व पटल पर इसको अलग पहचान दिलाने वाले काष्ठ कला उद्योग के लिए इस बजट में कोई घोषणा राहत देने वाली की गई है या नहीं।