मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) बेखौफ बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के वीसी पॉइंट ( mini bank ) में घुसकर दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे डाला। हथियारों के बल पर लूट की वारदात काे अंजाम देकर लुटेरे फरार हाे गए। लूट के दाैरान बैंक के दाे कर्मचारियों में से एक महिला कर्मचारी ने बदमाशों का विरोध भी किया लेकिन बदमाश करीब 65 हज़ार रुपये लूट ले गए। बैंक के सीसीटीवी कैमरा ताे लगे हैं लेकिन पिछले लंबे समय से खराब बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
बदलाव: अब स्नातक कृषि के छात्र पढेंगे ‘फंडामेंटल्स ऑफ बायोटेक्नोलॉजी’
घटना थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र की है। यहां खतौली रेलवे स्टेशन के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा का वीसी प्वाइंट ( मिनी बैंक) है। शुक्रवार दोपहर दो बदमाश बाइक पर सवार होकर यहां आए। इनमें से एक बदमाश के हाथ में तमंचा था जबकि दूसरा बाइक को स्टार्ट किए मिनी बैंक के बाहर खड़ा रहा। एक बदमाश ने दिनदहाड़े अंदर मिनी बैंक में घुसकर मौजूद कर्मचारियों रुबीना व अजय को आतंकित करते हुए लगभग करीब 65 हजार रुपये लूट लिए। यह भी पढ़ें