यह भी पढ़ें
अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, दिन में ही हुए रात जैसे हालात
weather update , weather रविवार सुबह सब कुछ सामान्य चल रहा था। सुबह करीब दस बजे अचानक माैसम में बदलाव शुरू हुए। देखते ही देखते बादल बरस उठे। इससे किसान परेशान हो गए। किसानों का कहना है कि, लगातार बरसात उनकी गेहूं की फसल काे बर्बाद कर देगी। सहारनपुर में दाे दिन पहले भी बरसात हुई थी और अब एक बार फिर से जिस तरह तेज हवाओं के साथ बरसात शुरु हुई है उससे किसानों की फसल को भारी नुकसान है। यह भी पढ़ें
मौलाना साद के फार्म हाउस पर जांच करने गए दिल्ली क्राइम ब्रांन्च टीम के इंचार्ज corona positive, शामली पुलिसकर्मी कराए गए क्वारंटाइन
किसान अभी अपने भूसे को भी नहीं ला पाए थे। बरसात से पहले चली तेज हवाओं में काफी किसानों का भूसा भी उड़ गया। आसपास के जिलों में भी मौसम तेजी से बदला है और वहां भी बरसात की सूचनाएं आ रही हैं।सरसावा एयरफाेर्स स्टेशन के मौसम विभाग के अधिकारियों ने मौसम में आए इस अचानक बदलाव के पीछे पंजाब में आए सरकुलेशन काे वजह माना है। उन्हाेंने आशंका जताई है कि, दोपहर बाद तक यह बारिश लगातार होती रहेगी।