scriptयूपी : अचानक बदला मौसम गर्जनाओं के साथ बरसात शुरू, विशेषज्ञों ने बताई बड़ी वजह | UP: A sudden change in the weather started a heavy rain | Patrika News
सहारनपुर

यूपी : अचानक बदला मौसम गर्जनाओं के साथ बरसात शुरू, विशेषज्ञों ने बताई बड़ी वजह

Highlights

सुबह अचानक बिगड़ा माैसम
दिन में ही हाे गए रात जैसे हालात
हवाओं के बाद शुरू हुई बरसात
विशेषज्ञों ने बताई बड़ी वजह

सहारनपुरMay 10, 2020 / 11:25 am

shivmani tyagi

arsat.jpg

weather

सहारनपुर Saharanpur । आसमान से एक बार फिर बरसात आफत बनकर बरसी है। अचानक हुई बरसात से किसानों की टेंशन बढ़ गई है। सहारनपुर में सुबह 10:00 बजे अचानक से मौसम बदला और देखते ही देखते जमकर बरसात शुरू हो गई। माैसम विभाग के विशेषज्ञों ने इसके पीछे पंजाब के माैसम में हुए परिवर्तन काे वजह माना है।
यह भी पढ़ें

अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, दिन में ही हुए रात जैसे हालात

weather update , weather रविवार सुबह सब कुछ सामान्य चल रहा था। सुबह करीब दस बजे अचानक माैसम में बदलाव शुरू हुए। देखते ही देखते बादल बरस उठे। इससे किसान परेशान हो गए। किसानों का कहना है कि, लगातार बरसात उनकी गेहूं की फसल काे बर्बाद कर देगी। सहारनपुर में दाे दिन पहले भी बरसात हुई थी और अब एक बार फिर से जिस तरह तेज हवाओं के साथ बरसात शुरु हुई है उससे किसानों की फसल को भारी नुकसान है।
यह भी पढ़ें

मौलाना साद के फार्म हाउस पर जांच करने गए दिल्ली क्राइम ब्रांन्च टीम के इंचार्ज corona positive, शामली पुलिसकर्मी कराए गए क्वारंटाइन

किसान अभी अपने भूसे को भी नहीं ला पाए थे। बरसात से पहले चली तेज हवाओं में काफी किसानों का भूसा भी उड़ गया। आसपास के जिलों में भी मौसम तेजी से बदला है और वहां भी बरसात की सूचनाएं आ रही हैं।
सरसावा एयरफाेर्स स्टेशन के मौसम विभाग के अधिकारियों ने मौसम में आए इस अचानक बदलाव के पीछे पंजाब में आए सरकुलेशन काे वजह माना है। उन्हाेंने आशंका जताई है कि, दोपहर बाद तक यह बारिश लगातार होती रहेगी।

Hindi News / Saharanpur / यूपी : अचानक बदला मौसम गर्जनाओं के साथ बरसात शुरू, विशेषज्ञों ने बताई बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो