सहारनपुर

सहारनपुर में पानी में डूबे रेलवे के अंडर पास, जान जाेखिम में डालकर पार कर रहे ग्रामीण, देखें वीडियाे

सहारनपुर में ग्रामीणों के लिए बनाए गए अंडर पास खुद ही पानी में डूब गए

सहारनपुरJul 31, 2019 / 07:30 pm

shivmani tyagi

underpass

सहारनपुर। सहारनपुर में ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाए गए अंडर पास ही पानी में डूब गए। अब इन अंडरपास से निकलने के लिए ग्रामीणों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है और जान जोखिम में डालकर ग्रामीण इन अंडर पास से निकल रहे हैं।
Video: मनचलाें से निपटने के लिए पुलिस ने किया छात्राओं काे ट्रेंड

रेलवे की ओर से सहारनपुर में कई अंडरपास बनाए गए थे। ग्रामीणों की मांग थी कि ट्रेन पटरी पर फाटक नहीं होने की वजह से आए दिन दुर्घटना हाेती हैं। इसलिए अंडरपास बनाए जाएं लेकिन अब रेलवे ने जब अंडर पास बनाए तो ग्रामीणों की समस्याएं और बढ़ गई।
एक दिन के मासूम काे चाेरी कर 40 हजार रुपये में बेचने वाली महिलाएं गिरफ्तार, देखें वीडियाे में पूरी कहानी बता रहे हैं एसपी सिटी

दरअसल बरसात के समय में इन अंडरपास में पानी भर जाता है और पानी भरने से इन से निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इन अंडर पास से निकल रहे हैं। सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा का कहना है कि उन्होंने इस मामले में रेल मंत्री को पत्र लिखा है और सहारनपुर में अंडरपास में भर रहे पानी की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर में पानी में डूबे रेलवे के अंडर पास, जान जाेखिम में डालकर पार कर रहे ग्रामीण, देखें वीडियाे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.