यह भी पढ़ें
मुरादाबाद में ब्लाक प्रमुख उपचुनाव में भाजपा ही जीती भाजपा ही हारी, कैसे पढ़िए इस खबर में
फिल्मी अंदाज में इस तरह से लिया गया वारदात को अंजाम यह घटना शुक्रवार तीसरे पहर की है। देवबंद कस्बे के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के मैनेजर गौरव उर्फ चीनू व उसका साथी अर्जुन कलेक्शन करके स्कूटी से देवबन्द जा रहे थे। व्यापारी के मैनेजर गौरव का कहना है कि वह राजूपुर से पेमेंट का कलेक्शन लेकर जैसे ही काली नदी के पुल पर पहुंचे तो पीछे से हेलमेट व नकाब पहने दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उन्हें रोक लिया और हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए स्कूटी की डिग्गी से सारी रकम निकाल कर देने की बात कही। यानी बदमाशों को पता था कि गौरव और उसका साथी कलेक्शन करके लौट रहे हैं और उनके पास अच्छी खासी रकम है। बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन छीन लिए और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे घबराए गौरव और उसके साथी ने स्कूटी की डिक्की से करीब तीन लाखा रुपये की नकदी निकाल कर इनको दे दी। यह भी पढ़ें
Viral Video: 6 साल के बच्चे को पिलाई शराब, जानिये फिर क्या हुआ
इस तरह दिनदहाड़े हथियारों के बल पर इस वारदात को अंजाम देकर लुटेरे इन्हें गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। लुटेरों के काफी दूर निकल जाने के बाद गौरव और उसके साथी ने पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करते हुए सभी बाइक की चेकिंग कराई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। देवबंद कोतवाल पंकज त्यागी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। यह भी पढ़ें- पॉश कॉलोनी में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दो युवकों संग गंदा काम करते पकड़ी युवती, देखें वीडियो-