यह भी पढ़ें : दरअसल, चस्पा किए गए पत्र में कहा गया है कि तुम टीवी चैनलों पर धर्म और राष्ट्र की बात करते हो, अब तुम बचोगे नहीं। आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी और दीपांकर महाराज के गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती ने इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस प्रशासन से जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे पहले भी आश्रम में एक धमकी भरा पत्र डाला गया था, तब पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी।
वहीं इस बाबत दीपांकर महाराज का कहना है कि प्रशासन द्वारा इन धमकी भरे पत्रों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। लगता है कि प्रशासन किसी अनहोनी की का इंतजार कर रहा है। एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार धमकी भरा पत्र आया है जो कि गंभीर मामला है।