क्या हुआ जानकारी के मुताबिक़ तासीन नाम के एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा पत्र भेजा है. पत्र में उसे एक करोड़ रूपये देने की मांग की गई है। 30 दिन के अंदर यह पैसा रेलवे स्टेशन अधीक्षक सहारनपुर से मांगा गया है और रकम नहीं देने पर सहारनपुर से हरिद्वार के बीच खतौली में हुई रेल दुर्घटना की तरह ही ट्रेन को पलटने की धमकी दी गई है।
इतना ही नहीं धमकी भरे पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर यह पैसा नहीं पहुंचा तो सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी के बाद सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जीआरपी ने स्टेशन अधीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है। हलांकि प्रथम दृष्टया जांच एजेंसी यह मानकर चल रही है कि यह खत किसी खुराफाती मानसिकता वाले शख्स ने पोस्ट किया है, लेकिन फिर भी किसी आशंका को टालने के लिए सुरक्षा इंतज़ाम कड़े कर दिए गए हैं.
इतना ही नहीं धमकी भरे पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर यह पैसा नहीं पहुंचा तो सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी के बाद सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जीआरपी ने स्टेशन अधीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है। हलांकि प्रथम दृष्टया जांच एजेंसी यह मानकर चल रही है कि यह खत किसी खुराफाती मानसिकता वाले शख्स ने पोस्ट किया है, लेकिन फिर भी किसी आशंका को टालने के लिए सुरक्षा इंतज़ाम कड़े कर दिए गए हैं.
सहारनपुर का रहने वाला है तासीन सहारनपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिंह को जो खत मिला है उसमें एक बैंक अकाउंट नंबर और आधार कार्ड की फोटो स्टेट भी है। यह सहारनपुर के कोलकी रांगड़ गांव के रहने वाले तासीन नाम के व्यक्ति का है। रेलवे सुरक्षा एजेंसियों ने तासीन नाम के आदमी से पूछताछ की है. प्राथमिक पूछताछ में यही बात सामने आ रही है कि यह खत किसी अन्य व्यक्ति ने भेजा है। अब पुलिस खत भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है।
रजिस्ट्री से भेजा दो पन्नों का खत धमकी भरा पत्र रजिस्ट्री से भेजा गया है दो पन्नों के इस खत में बेहद गंदी सी राइटिंग में लिखा गया है कि इस खत को हल्के में न लिया जाए। धमकी देने वाले ने यह भी कहा है कि खतौली की घटना को भी उसने ही अंजाम दिया था और अगर 30 दिन के भीतर खत के पीछे लिखे बैंक अकाउंट नंबर में एक करोड़ रुपया नहीं भेजा गया तो वहां एक बार फिर से खतौली में हुई दुर्घटना को दोहरा देगा।
जीआरपी इंस्पेक्टर ने की पुष्टि सहारनपुर थाना जीआरपी इंस्पेक्टर ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिंह की ओर से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।