ट्रेनों को भी बम से उड़ाने की धमकी अंश शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने आरपीएफ को ईमेल भेजा। इस मेल में उसने बताया कि उसने कुछ लोगों को बात करते हुए सुना है कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि सहारनपुर से आने या जाने वाली ट्रेनों को भी बम से उड़ा दिया जाएगा। उसने लिखा कि मैं रेलवे पुलिस को ये सूचना देकर अपना फर्ज निभा रहा हूं।
यह भी पढ़ें
पत्नी पढ़ रही थी नमाज, घर आकर पति बोला- ‘मैंने बच्चों को फेंक दिया कुएं में’, तड़पती मां की चीख ने सबको झकझोरा
अलर्ट मोड पर है पुलिस एसपी सिटी राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे बोर्ड सेक्रेटरी को एक मेल आया जिसमें अंश शर्मा नाम के व्यक्ति ने बताया कि उसने चार लोगों को बात करते हुए सुना जो सहारनपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की बात कर रहे थे। इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए सिविल पुलिस और जीआरपी पुलिस, आरपीएफ पुलिस, बम स्क्वायड टीम, डॉग स्क्वायड टीम ने मिलकर लगातार दिल्ली की तरफ से आने और उस तरफ जाने वाली ट्रेनों की सघन चेकिंग की। बाकी ट्रेनों में भी ड्यूटी बढ़ा दी गई है और हम लोग बिलकुल अलर्ट मोड पर हैं। यह भी पढ़ें