यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: 7वीं के छात्र को अपहृत करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, फिरौती में दिए 8 लाख रुपये भी बरामद
बता दें कि गुरुवार देर रात एक छात्र की सूचना पर एटीएस ने देवबंद के एक हाॅस्टल में छापा मारा था। जहां से एटीएस ने कुलगाम के रहने वाले शाहनवाज तेली आैर पुलवामा के रहने वाले आकिब अहमद को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि ये दोनों लंबे समय से हाॅस्टल में रहकर यहां रहने वाले अन्य छात्रों को भड़काकर जैश में भर्ती करने की योजना बना रहे थे। एटीएस की छापेमारी में इन दोनों आतंकियों के पास 32 बोर की पिस्टल आैर 30 जिंदा कारतूस के अलावा मोबाइल में जिहादी चैट के साथ कई वीडियो और फोटो भी मिले। जब इनके मोबाइल चैटिंग की जांच की गर्इ तो पता चला कि पुलवामा आतंकी हमले की साजिश कई दिन पहले रच ली गई थी। इससे यह साफ हो गया है कि शहनवाज तेली और आकिब को इस आतंकी हमले की पहले से ही जानकारी थी। एटीएस अधिकारियों की मानें तो बरामद मोबाइल की चैटिंग आैर कॉलिंग के साथ जेहादी वीडियो आैर फोटोग्राफ की फॉरेंसिक जांच करार्इ जा रही है। यह भी पढ़ें