Teachers Day 2018 : प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली एक एेसी शिक्षिका जाे दिखने में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं, यह शिक्षिका थिएेटर से जुड़ी रही हैं आैर शिक्षा के क्षेत्र में आने पहले इन्हाेंने कई प्ले किए हैं।
•Sep 05, 2018 / 01:01 pm•
shivmani tyagi
प्राथमिक विद्यालय की टीचर ममता शर्मा किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं।
बड़गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली ममता शर्मा काे फैशन का बेहद शाैंक हैं।
इस प्राधानाध्यापिका काे आप फेसबुक आैर ट्वीटर भी तलाश सकते हैं यह साेशल साईट्स पर काफी सक्रिय हैं।
प्राथमिक विद्यालय बड़गांव की शिक्षिका ममता शर्मा लंबे समय तक थिएेटर से जुड़ी रही हैं।
ममता शर्मा पढ़ाई के साथ-साथ बच्चाें काे साफ सुथरा रहना भी सिखाती हैँ।
ममता शर्मा शिक्षिका के क्षेत्र में आने से पहले कई प्ले कर चुकी हैं। सिंहासन खाली हैं प्ले काफी लाेकप्रिय रहा।
सिंहासन खाली में ममता शर्मा के किरदार के बेहद सराहा गया आैर एक्टिंग के लिए कई सम्मान मिले
स्कूल से समय मिलने के बाद ममता अक्सर एक्टिंग करती हैं आैर छाेटी-छाेटी प्रेरक कहानियां इंटरनेट पर अपलाेड करती हैं।
अध्यापिका ममता शर्मा काे सेल्फी बेहद पसंद हैं आैर सेल्फी लेने के बाद वह उन्हे अपने वाट्सएेप आैर फेसबुक फ्रैंड्स के साथ शेयर करती हैं
ममता शर्मा एक्टिंग के साथ-साथ गायन आैर नृत्य का भी शाैंक रहती हैं। अपनी आवाज में उन्हाेंने कई गीत गाए हैं।
ममता शर्मा स्कूल में साफ सुथरे कपड़े पहनकर आने वाले बच्चाें के साथ भी सेल्फी लेती है एेसा करने से बच्चाें ने साफ रहना शुरू कर दिया है।
ममता के मुताबिक अध्यापक भी क्लास रूम में एक्टिंग ही करता है। जाे जितना अच्छा एक्टर है वह उतना ही अच्छा शिक्षक भी है।
ममता शर्मा पहले सिटी में पढ़ाती थी लेकिन इन दिनाें वह सुदूर इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चाें काे पढ़ा रही हैं।
ममता शर्मा के मुताबिक वह राेजना 60 किलाेमीटर से अधिक सफर तय करती हैं इनके घर से स्कूल की दूरी करीब 28 किलाेमीटर है।
Hindi News / Photo Gallery / Saharanpur / Teachers Day 2018 : एक एेसी शिक्षिका जिसका टैलेंट बन गया मिसाल, देखे फाेटाे