इंटरनेट से आई है कॉल
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि स्वामी दीपांकर काे इंटरनेट कॉल आई है और इंटरनेट कॉल को ट्रेस करना थोड़ा मुश्किल होता है इसमें समय लगता है। पुलिस इस पर काम कर रही है जल्द ही इस कॉलर को ट्रेस कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी दीपांकर को सहारनपुर में पूरी सुरक्षा दिए जाने के सभी इंतजाम पक्के कर लिए गए हैं खुफिया तंत्र भी अलर्ट है और सहारनपुर पुलिस उनको पर्याप्त सुरक्षा देगी।
जानिए क्या धमकी मिली है स्वामी दीपांकर को
धमकी देने वाले ने कॉल करके स्वामी दीपांकर को कहा है कि अगर वह सहारनपुर में आयोजित होने जा रहे त्यागी ब्राह्मण समाज के प्रोग्राम में शामिल होंगे तो उन्हें इसका भयंकर अंजाम भुगतना होगा खोल रही है अभी कहा है कि अगर वह नहीं माने तो ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाए इस धमकी के बाद स्वामी दीपांकर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया समेत सहारनपुर पुलिस को ट्वीट करके इस पूरी घटना की जानकारी दी है और इसके बाद से ही पुलिस अलर्ट है।