गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम बेगम की जीत के बाद सपा बसपा रालोद और कांग्रेस के समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस जीत के बाद समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ ही जुलूस निकाल कर अपनी खुशी का इजहार किया। समर्थक उस समय बेकाबू हो गए, जब गंगोह थाना क्षेत्र के गांव लखनौती में उन्होंने एक मुस्लिम परिवार के घर की छत पर भाजपा का झंडा लगा देखा। बताया जाता है कि खुशी मना रहे समर्थकों ने यह झंडा उतारने की बात कही, लेकिन जब मुस्लिम भाजपा पदाधिकारी ने झंडा उतारने से इंकार कर दिया तो गठबंधन समर्थक घर पर पत्थर बरसाने लगे। इस पर परिवार के लोगों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
कैराना-नूरपुर उपचुनावः भाजपा का सबसे बड़ा दाव हुआ फेल, इसलिए मिली हार
भाजपा समर्थक कार्यकर्ता और सेक्टर संयोजक सलमान जैदी के मुताबिक इसके बाद भीड़ ने उनके घर पर पथराव कर दिया। मामला बढ़ता हुआ देख उन्होंने तुरंत यूपी हंड्रेड पर पुलिस को सूचना दी। लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी माह से फरार हो गए। गंगो कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार के मुताबिक दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी और तनातनी हुई थी, पूरे मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि पथराव की कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।