यह शपथ सहारनपुर के दून कैंब्रिज स्कूल के बच्चों ने पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान से जुड़ते हुए ली। इन बच्चों ने कहा है कि वह अपने आसपास हमेशा साफ सफाई का ध्यान रखेंगे और अपने अभिभावकों के साथ साथ कॉलोनी के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। बच्चों ने यह भी शपथ ली है कि प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे और प्लास्टिक के प्रयोग से बचते हुए कपड़े के थैलों का उपयोग करेंगे।
पत्रिका के ‘स्वर्णिम भारत अभियान’ के तहत सहारनपुर की पाेश कॉलोनी प्रद्युमन नगर में स्थित दून कैंब्रिज स्कूल में बच्चों को शपथ दिलाई गई। यहां स्कूल के प्रबंधक मनीष सैनी और प्रिंसिपल रश्मि सैनी के अलावा समस्त स्टाफ ने भी शपथ ली और बच्चों को भी शपथ दिलाई। इस शपथ में कक्षा 5 कक्षा 6 कक्षा 7 और कक्षा 8 के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे इन सभी ने एक स्वर में कहा कि हम ‘पत्रिका’ के अभियान से जुड़ते हैं और शपथ लेते हैं कि प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे। इतना ही नहीं बच्चों ने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस की 70 वी वर्षगांठ पर हम यह भी शपथ लेते हैं कि कम से कम वर्ष में 70 घंटे साफ सफाई में लगाएंगे।