सहारनपुर

स्वर्णिम भारत अभियान : स्कूली बच्चों ने ली शपथ अपने आसपास रखेंगे स्वच्छ नहीं करेंगे प्लास्टिक का इस्तेमाल

Highlights

स्वर्णिम भारत अभियान के तहत दून कैंब्रिज स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने ली शपथ रखेंगे सफाई और दूसरों को भी करेंगे प्रेरित

सहारनपुरJan 30, 2020 / 04:20 pm

shivmani tyagi

शपथ

सहारनपुर। ‘हम अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे’
यह शपथ सहारनपुर के दून कैंब्रिज स्कूल के बच्चों ने पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान से जुड़ते हुए ली। इन बच्चों ने कहा है कि वह अपने आसपास हमेशा साफ सफाई का ध्यान रखेंगे और अपने अभिभावकों के साथ साथ कॉलोनी के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। बच्चों ने यह भी शपथ ली है कि प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे और प्लास्टिक के प्रयोग से बचते हुए कपड़े के थैलों का उपयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें

SSP ने देशवासियों से की आसपास सफाई रखने और प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील, देखें वीडियो

पत्रिका के ‘स्वर्णिम भारत अभियान’ के तहत सहारनपुर की पाेश कॉलोनी प्रद्युमन नगर में स्थित दून कैंब्रिज स्कूल में बच्चों को शपथ दिलाई गई। यहां स्कूल के प्रबंधक मनीष सैनी और प्रिंसिपल रश्मि सैनी के अलावा समस्त स्टाफ ने भी शपथ ली और बच्चों को भी शपथ दिलाई। इस शपथ में कक्षा 5 कक्षा 6 कक्षा 7 और कक्षा 8 के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे इन सभी ने एक स्वर में कहा कि हम ‘पत्रिका’ के अभियान से जुड़ते हैं और शपथ लेते हैं कि प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे। इतना ही नहीं बच्चों ने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस की 70 वी वर्षगांठ पर हम यह भी शपथ लेते हैं कि कम से कम वर्ष में 70 घंटे साफ सफाई में लगाएंगे।

Hindi News / Saharanpur / स्वर्णिम भारत अभियान : स्कूली बच्चों ने ली शपथ अपने आसपास रखेंगे स्वच्छ नहीं करेंगे प्लास्टिक का इस्तेमाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.