यह भी पढ़ें
सीएम योगी ने दी मंजूरी, यूपी के इन जिलों से चलाई जा सकती हैं स्पेशल ट्रेनें
आपकाे जानकर और भी हैरानी हाेगी कि यह महिला राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में स्टाफ नर्स यानी कोरोना कर्मवीर है। महिला अपने पड़ाेसी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थी। महिला के साथ उनका बेटा भी था। स्टाफ नर्स राजेंद्र काैर ने बताया कि वह राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में स्टाफ नर्स हैं। यह भी पढ़ें
Exclusive : लॉक डाउन के बीच फंसे मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी
राजेंद्र काैर के अनुसार उनके पति रमन की दोनों की किडनी खराब थी और उनका इलाज डीएमसी मेडिकल कॉलेज लुधियाना में चल रहा था। 13 मई की रात काे उनका घर पर निधन हाे गया। स्टाफ नर्स ने बताया कि उनके पास काेई साधन नहीं है। पड़ाेसी अपनी गाड़ी से उन्हे लुधियान लेकर जाने के लिए तैयार हाे गए हैं लेकिन लॉक डाउन में पास की जरूरत है। यह भी पढ़ें
Muzaffarnagar accident Update: बस दुर्घटना में घायल सभी 4मजदूर खतरे से बाहर
इस तरह स्टाफ नर्स ने नम आंखों से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर लॉक डाउन का पास दिलवाए जाने की मांग की। कोरोना कर्मवीर राजेंद्र काैर ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा कि उनके पहुंचने के बाद ही पति की अर्थी उठेगी और बेटा भी उनके साथ ही है। इसलिए मार्मिक अनुराेध है कि पति के अंतिम संस्कार में शामिल हाेने के लिए उन्हे पास मुहैया कराया जाए। यह भी पढ़ें