कार से प्रॉपर्टी डीलर का शव बरामद हत्या की आशंका
थाना सरसावा के प्रभारी अमित शर्मा को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इनके साथ थाना नकुड़ के थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी को भी पुलिस लाइन भेजा गया है। शहर से सटे कोतवाली देहात के निरीक्षक मुनींद्र सिंह को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। एक साथ तीन-तीन थानाप्रभारियाें के लाइन हाजिर की खबर वायरलैस सैट पर चली ताे पूरे जिले के पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। एसएसपी ने साफ कह दिया है कि यदि किसी भी पुलिसकर्मी ने लापरवाही बरती ताे तुरंत कार्रवाई की जाएगी।हटाए गए थाना प्रभारियाें के स्थान पर अब जो नई सूची जारी की गई है उसके मुताबिक विवेचना सेल से मुकेश कुमार गौतम को नागल थाना प्रभारी बनाया गया है और नागल थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार को सरसावा थाने का चार्ज दिया गया है। इसी तरह से किरण पाल सिंह को नकुड़ का प्रभारी बनाया गया है और कोरोना सेल देख रहे उमेश रोडिया को कोतवाली देहात की कुर्सी दी गई है। एसएसपी की इस कार्रवाई से जिले के सभी 22 थानों के प्रभारियों को भी चेतावनी मिली है। सहारनपुर एसएसपी डॉ एस चिन्नप्पा सहारनपुर कप्तान की कुर्सी संभालने के बाद से ही एक्शन में हैं और अब तक कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं। वह खुद थाने पहुंचकर निरीक्षण करते हैं और पूरे जिले में किसी भी समय किसी भी थाने और चौकी पहुंचाते हैं। उनकी इस कार्यशैली को लेकर पुलिस कर्मी हर समय अलर्ट मो़ड पर रहते हैं।