यह भी पढ़ें
चंद्रशेखर ने भाजपा सरकार पर बोला बड़ा हमला, बसपा में शामिल होने को लेकर दिया ये बयान
इस दौरान एसपी देहात विद्यासागर मिश्र दारुल उलूम देवबंद मेहमान खाने में मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी और नायब मोहतमिम मोलाना अब्दुल खालिक संभली से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या मुद्दे पर आए फैसले के बाद देशभर के मुसलमानों से उलेमाओं ने अमनो-अमान बनाए रखने की अपील की थी उस अपील के लिए प्रशासन उनका आभार व्यक्त करता है। एसपी देहात ने कहा कि प्रशासन का सहयोग करने के लिए सभी धर्म गुरुओं से मिलकर उनका आभार जताया जा रहा है। दारुल उलूम देवबंद विश्व विख्यात शिक्षण संस्थान है और यहां से निकलने वाली आवाज दुनियाभर में सुनी जाती है। इसलिए अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले इस संस्थान के जिम्मेदारों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो प्रशासन का सहयोग किया उसके लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे। इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार, सीओ चौब सिंह व इंस्पेक्टर यज्ञदेव शर्मा मौजूद रहे।