सपा नेता शशि बाला पुंडीर ने कहा कि सरकार अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को जबरन वापस बुला रही है, लेकिन उनकी वापसी के लिए प्रबंध नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि एक साथ इतने लोगों को वापस बुलाने और उनके लिए रेल और हवाई जहाज का प्रबंध न करना किसी बड़ी दुर्घटना को दावत देने से कम नहीं है। शशिबाला पुंडीर ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने चाहिएं। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें शासन से उम्मीद नहीं है। जब सेना ने हवाई जहाज मांगा था, तब भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया था, जिस कारण देश को पुलवामा जैसी त्रासदी का सामना करना पड़ा। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार देश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ही अमरनाथ श्रद्धालुओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।
यह भी पढ़ें