सहारनपुर

Lockdown 3 : कोरोना योद्धाओं के सम्मान में झुका आसमान, देश के योद्धाओं ने आसमान से बरसाए फूल

Highlights

सहारनपुर के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पर हुई पुष्पवर्षा
सरसावा एयरबेस स्टेशन से भरी थी वायुसोना के चाैपर ने उड़ान

सहारनपुरMay 03, 2020 / 01:59 pm

shivmani tyagi

AirForce

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच देश के योद्धाओं ( Indian Air Force ) ने कोरोना योद्धाओं ( Corona warriors ) को नमन किया और खुले आसमान से पुष्प वर्षा करके उनका मनोबल बढ़ाया।
यह भी पढ़ें

Lockdown में E—Rickshaw चालक को पुलिसकर्मी ने दी खौफनाक सजा, SSP ने किया लाइन हाजिर

देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले इंडियन एयर फोर्स के योद्धाओं ने जब आसमान से कोरोना योद्धाओं ( स्वास्थ्यकर्मियों) पर पुष्प वर्षा की तो उनकी आंखें भर आई और उन्होंने भी थैंक्यू एयर फोर्स कहकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। इस पुष्प वर्षा के बाद कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ा इसका सहज अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुष्प वर्षा करने के बाद जब जिला अस्पताल के ऊपर से हेलीकॉप्टर निकला तो इन कोरोना योद्धाओं की आंखें नम थी और हॉट मुस्कुरा रहे थे।
यह भी पढ़ें

फल और सब्जी किचन में रखने से पहले इस तरह जरूर धोएं , नहीं रहेगा कोरोना वायरस का खतरा

इनके चेहरों पर अलग ही भाव दिखाई दे रहे थे। इन स्वास्थयकर्मियों ने सभी धर्म जाति के लाेग थे लेकिन आज इन्हे सिर्फ कोरोना योद्धाओं के नाम से जाना जा रहा था। पुष्पवर्षा के बाद इन्हाेंने कहा कि पूर्व में जो घटनाएं हुई थी उनसे मनोबल कम हो रहा था लेकिन आज जिस तरह से देश की सेना ने हम पर पुष्प वर्षा की है उससे हमारा मनोबल बढ़ा है और हम ऐसे में भारतीय सेना को धन्यवाद कहते हैं।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन 3 के बाद टूटा मजदूरों के सब्र का बांध, इस तरह घर के लिए निकल पड़े

सरसावा एयरबेस स्टेशन से फूलों के साथ सेना के हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी। पीजीआई चंडीगढ़, एम्स ऋषिकेश और देहरादून हॉस्पिटल के साथ-साथ वेस्ट यूपी के रेड जोन में शामिल सहारनपुर के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ सभी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

Lockdown 3: ग्रीन जोन से ये जिले हैं दूर, जानिए 4 मई से क्या होंगे बदलाव

इस कार्यक्रम की सूचना शनिवार रात को ही दे दी गई थी इसके बाद सुबह 11:00 बजे सहारनपुर जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर सभी डॉक्टर्स सीएमओ और सीएमएस समेत अन्य स्टाफ आ गया था और उन्होंने हाथ हिलाकर भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का अभिवादन किया और धन्यवाद किया तो ऊपर से पुष्प वर्षा होने लगी। यह देख डॉक्टरों ने भी ताली बजाते हुए भारत माता की जय बाेली और अपनी खुशी का इजहार किया।
जिलाधिकारी भी पहुंचे
सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने भी भारतीय वायु सेना समेत एयरफोर्स स्टेशन सरसावा के सैन्यकर्मियो का आभार जताते हुए कहा कि संक्रमण के खतरे के बीच विस्तार से कोरोना याेद्धा काम कर रहे हैं ऐसे में भारतीय वायु सेना का यह प्रयास बेहद सराहनीय है और इससे कोरोना वरियर्स का मनोबल बढ़ेगा।

Hindi News / Saharanpur / Lockdown 3 : कोरोना योद्धाओं के सम्मान में झुका आसमान, देश के योद्धाओं ने आसमान से बरसाए फूल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.