सहारनपुर

हजारों नशीले कैप्सूल के साथ कैंट एरिया से तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में बड़ा खुलासा

आराेपी तस्कर ने पूछताछ में बताया यूपी के सहारनपुर से खरीदकर ले गया था 2656 नशीले कैप्सूल

सहारनपुरJul 19, 2020 / 02:10 pm

shivmani tyagi

drug

सहारनपुर ( sahranpur news ) अंबाला पुलिस ने जितेंद्र नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 2,656 नशीले कैप्सूल मिले हैं। इसने बताया कि कैप्सूल सहारनपुर से खरीदकर लाया है और कैंट एरिया में इनकी सप्लाई देने जा रहा था।
यह भी पढ़ें

Lockdown में मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस पर पहुंचे ये दिग्गज खिलाड़ी, तेज रफ्तार के साथ बाउंसर से हुआ स्वागत

पुलिस की इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि उत्तर प्रदेश का अंतिम जिला सहारनपुर नशीली दवाइयों की तस्करी का केंद्र बन गया है। यहां से आसपास के राज्यों में भी नशीली दवाइयां सप्लाई हो रही हैं। पूर्व में भी कुछ तस्कर ऐसे गिरफ्तार हुए हैं जिन्होंने बताया कि वह दवाइयां सहारनपुर से लेकर आए थे। हरियाणा पुलिस ने दो साल पहले भी सहारनपुर में दबिश देकर बड़ी संख्या में प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा पकड़ा था।
यह भी पढ़ें

ट्रैक्टर-ट्राली में को टक्कर मारता हुआ फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक, लोगों में मची भगदड़

अब अंबाला पुलिस ( Ambala Police ) ने कैंट इंडस्ट्रियल एरिया से सटी न्यू कॉलोनी से एक युवक को गिरफ्तार किया। इस युवक ने अपना नाम जितेंद्र उर्फ जोनी बताया। पुलिस के मुताबिक तलाशी में इसके पास से 2,556 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पूछताछ में इसने बताया कि श्याम नगर मोहल्ले में यह सभी कैप्सूल उसे सप्लाई करने थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें

अवैध रूप से चल रही डेयरी पर कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम, लोगों ने वापस दौड़ाया

आरोपी के खिलाफ महेश नगर थाने में नारकोटिक ड्रग्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब सहारनपुर में भी दबिश देने की तैयारी में है जहां से इस युवक ने नशीली दवाइयां खरीदी थी।

Hindi News / Saharanpur / हजारों नशीले कैप्सूल के साथ कैंट एरिया से तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.