पुलिस की इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि उत्तर प्रदेश का अंतिम जिला सहारनपुर नशीली दवाइयों की तस्करी का केंद्र बन गया है। यहां से आसपास के राज्यों में भी नशीली दवाइयां सप्लाई हो रही हैं। पूर्व में भी कुछ तस्कर ऐसे गिरफ्तार हुए हैं जिन्होंने बताया कि वह दवाइयां सहारनपुर से लेकर आए थे। हरियाणा पुलिस ने दो साल पहले भी सहारनपुर में दबिश देकर बड़ी संख्या में प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा पकड़ा था।
अब अंबाला पुलिस ( Ambala Police ) ने कैंट इंडस्ट्रियल एरिया से सटी न्यू कॉलोनी से एक युवक को गिरफ्तार किया। इस युवक ने अपना नाम जितेंद्र उर्फ जोनी बताया। पुलिस के मुताबिक तलाशी में इसके पास से 2,556 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पूछताछ में इसने बताया कि श्याम नगर मोहल्ले में यह सभी कैप्सूल उसे सप्लाई करने थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ महेश नगर थाने में नारकोटिक ड्रग्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब सहारनपुर में भी दबिश देने की तैयारी में है जहां से इस युवक ने नशीली दवाइयां खरीदी थी।