कोतवाली सदर बाजार के मोहल्ला पंत विहार के रहने वाले भूपेंद्र कुमार सिंह का आरोप है कि शहर के ही एक व्यक्ति ने उनके बेटे को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और उनसे पांच लाख 70 हजार रुपये ले लिए। आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से उन्हें पैसे लेने वाला व्यक्ति वादे पर वादे कर रहा है अब ना ही तो उनके बेटे को नौकरी मिली है और उनके पैसे भी ठग लिए गए हैं। इस शिकायत पर एसएसपी ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
एसएसपी ने कहा है कि अगर लगाए गए आरोप सही हैं तो आरोपी ठग के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। एसएसपी आकाश तौमर ने यह भी कहा है कि अक्सर लोग परीक्षा पास कराने और नौकरी दिलाने का झांसा देने वालों के झांसे में आ जाते हैं। सहारनपुर में एक के बाद ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से ऐसे ठगों से सावधान रहने की सलाह दी है। यह भी कहा कि अगर काेई भी व्यक्ति नौकरी दिलाने के नाम पर, परीक्षा में पास कराने के नाम पर या अन्य प्रकार का कोई झांसा देकर लोगों को ठगने की कोशिश करता है तो ऐसे लोगों की शिकायत तुरंत पुलिस से करें।