इन इलाकाें में है अधिक पानी सहारनपुर का घाड़ इलाका बरसाती नदियाें से खासा प्रभावित रहता है। बेहट और मिर्जापुर क्षेत्र का इलाका है ऐसा है कि यहां बरसात में नदियां उफान पर आ जाती हैं। इसका कारण यह है कि, शिवालिक की पहाड़ियाें में लगातार बरसात हाेने से पानी उत्तराखंड के बॉर्डर पर पड़ने वाले सहारनपुर के घाड़ इलाके में पहुंच जाता है। शनिवार शाम से शिवालिक की पहाड़ियाें में बरसात शुरु हुई जिससे सहारनपु की बरसाती नदियां उफान पर आ गई। रविवार शाम हथनीकुंड बैराज से यमुना नदीं में भी करीब आठ लाख क्यूसेक पानी छाेड़ दिया गया। इससे यमुना भी उफान पर आ गई और सरसावा क्षेत्र में कई गांव जलमग्न हाे गए। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सभी बाढ़ आशंकित क्षेत्राें में टीमें लगाई गई हैं। गश्त कराई जा रही है। एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि सभी थाना प्रभारियाें काे भी बाढ़ आशंकित इलाकाें के लिए अलर्ट किया गया है।