सहारनपुर. टपरी स्थित दी कोऑपरेटिव शराब फैक्ट्री में अवैध शराब की तस्करी करके करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। सहारनपुर में इस घोटाले के सामने आने के बाद अब मुजफ्फरनगर बिजनौर और हापुड़ में भी पड़ताल शुरू हो गई है और एसटीएफ यहां भी रिकॉर्ड खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें
फर्जी बिल जारी कर सरकार को लगाया 3500 करोड़ का चूना, 11 जगह छापेमारी, 8 हिरासत में
एसपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार सीओ नकुड अरविंद पुंडीर की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी में तीन इंस्पेक्टर समेत सर्विलांस टीम और साइबर क्राइम टीम को भी शामिल किया गया है। एसआईटी सभी तथ्यों के आधार पर इस मामले की जांच करेगी और इस हेराफेरी में लिप्त अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें
रामपुर डिस्टलरी में लगी भीषण आग, 8 बुरी तरह झुलसे, सैकड़ों कर्मचारी अंदर थे मौजूद
बता दें कि लखनऊ एसटीएफ ने सहारनपुर के टापरी स्थित शराब फैक्ट्री में छापेमारी की थी। इस दौरान पता चला था कि फैक्ट्री से शराब की तस्करी की जा रही है और भारी मात्रा में शराब को बिना टैक्स के फैक्ट्री से बाहर निकाला जा रहा है। यह खुलासा होने पर सहायक आयुक्त आबकारी विभाग प्रवर्तन मेरठ की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी जिसमें कुल 18 लोगों को नामजद किया गया था। यह भी पढ़ें