यह भी पढ़ें
देवबंद : CAA के विराेध में महिलाओं ने फिर किया जाेरदार प्रदर्शन, देखें वीडियो
सहारनपुर एसएसपी Saharanpur SSP दिनेश कुमार पी IPS Officer Dinesh Kumar p के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम खालिद पुत्र आबिद निवासी मोहल्ला पछला कस्बा व थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर, हसरत पुत्र मंजूर निवासी ग्राम रसूलपुर दबेड़ी कस्बा व थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर और फहीम पुत्र इमरान निवासी ढोली खाल सहारनपुर बताये हैं। इन तीनों को सहारनपुर की बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की एक बीट कार संख्या DL 3c 6210, एक मारुति 800 संख्या UP 07 H 704, एक वैगनआर संख्या UK 07 2654 समेत एक बिना नंबर की स्कोडा कार बरामद की है। इनके कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचे भी बरामद किए हैं।पूछताछ में हुआ यह खुलासा
पुलिस की मानें तो गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि पकड़े गए सभी आराेपी, साजिद पुत्र शहजाद के लिए काम करते हैं जो बुढाना का रहने वाला है। साजिद का बुढाना में ही कार मरम्मत का गैराज है। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि साजिद अलग-अलग जिलों से गाड़ियों को चोरी करवाता है और फिर अपने गैराज में उनका हुलिया बदल दिया करता है। गाड़ियों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर समेत रजिस्ट्रेशन नंबर भी बदल दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें
सहारनपुर : माेमबत्तियां लेकर CAA के पक्ष में जुटे लाेग, ड्रॉन कैमरे से शूट हुआ प्राेग्राम, देखें वीडियो
चेचिस नंबर के अंतिम नंबर काे मिटा कर उसकी पहचान छुपा दी जाती है। इस तरह गाड़ियों का हुलिया बदलकर और उनके नंबर बदलकर उन गाड़ियों को अच्छे कीमतों में सेकंड हैंड मार्केट में उतार दिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त फहीम ने पुलिस को यह भी बताया है कि वह 20 से 25 गाड़ियां दिल्ली से चोरी कर चुका है और इन सभी गाड़ियों को साजिद को दे चुका है। यानी साफ है कि साजिद की गिरफ्तारी के बाद और बड़ा खुलासा हो सकता है। इतना ही नहीं 25 से भी अधिक चोरी की गाड़ियां बरामद हो सकती हैं । यह भी पढ़ें