कथक नृत्यांगना आैर उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजी टेक्नीकल महेंद्र माेदी की पत्नी, सीमा माेदी ने सहारनपुर महाेत्सव में डांस की एेसी प्रस्तुति दी कि पूरा महाेत्सव तालियाें की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जनता राेड पर आयाेजित सहारनपुर महाेत्सव के समापन अवसर पर आयाेजित सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की श्रंखला में यूपी पुलिस के डीजी टेक्नीकल महेंद्र माेदी की पत्नी सीमा माेदी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इनकी प्रस्तुति काे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की सच्चाई काे उजागर करते हुए दिल थाे छू लेने वाले नाटक बिन बाती के दीप से हुई। इस नाटक में यह दिखाने की काेशिश की गई कि किस तरह से छल कपट से इंसान अपने अपने रिश्ताें में जहर घाेल लेता है आैर जीवन काे बर्बाद कर लेता है। इस नाटक में मुख्य नायक की भूमिका रंककर्मी संदीप शर्मा ने निभाई ताे सहायक कलाकाराें में शीतल त्यागी, राहुल त्रिपाठी आैर सीमा शर्मा के अभियन काे भी बेहद सराहा गया। इस नाटक की प्रस्तुति के बाद कथक नृत्यांगना सीमा माेदी की प्रस्तुति हुई। इन्हाेंने तीन प्रस्तुतियां दी। इस दाैरन सूफी आैर वेस्टन कल्चर के अलावा उन्हाेंने नृत्य के माध्यम से एक लघु नाटिक भी प्रस्तुति दी। जब अलग-अलग रंगां में सीमा माेदी मंच पर आई ताे पूरा महाेत्सव तालियाें आैर सीटियाें की आवाज से गूंज उठा।
इस दाैरान इनकी प्रस्तुति देखकर हर काेई हैरान रह गया। कारण भी था, दरअसल यहां आए दर्शकाें काे यह उम्मीद थी कि कथक नृत्यांगना सीमा माेदी कथक की प्रस्तुति देंगी लेकिन वह मंच पर बिल्कुल ही अलग रंगाें में दिखाई दी। अधिकांश दर्शकाें काे यह विश्वास नहीं था कि वह वेस्टन कल्चर के ग्रुप डांस की भी प्रस्तुति देंगी। यही कारण रहा कि उनके मंच पर आते ही महाेत्सव का पूरा सांस्कृतिक पंडाल तालियाें की गड़गहाड़ट आैर सीटियाें की आवाज से गूंज उठा।
प्रस्तुति काे दर्शकाें ने बनाया यादें उत्तर प्रदेश के डीजी टेक्नीकिल की पत्नी सीमा माेदी की इस प्रस्तुति काे दर्शकाें ने याद बना लिया। दरअसल जिस दाैरान सीमा माेदी मंच पर प्रस्तुति देने आई ताे अचानक दर्शक गैलरी से लाेगाें के दर्शकाें के माेबाईल फाेन के कैमरें अॉन हाे गए आैर दर्शकाें ने इनकी पूरी प्रस्तुति काे अपने कैमराें में कैद कर लिया। सीमा माेदी की प्रस्तुतियाें काे लेकर कार्यक्रम के आयाेजक भी गाैरव का अनुभव कर रहे हैं। प्रस्तुति के दाैरान कई बार मंच से यह घाेषणा भी की गई कि सहारनपुर महाेत्सव में प्रस्तुति देने के लिए लखनऊ से चलकर कथक नृत्यांगना का सहारनपुर आना आैर यहां सांस्कृतिक प्रस्तुति देना ही सहारनपुर महाेत्सव के सफल आयाेजन का प्रमाण है।