किस उम्मीदवार को कितने वोट मिलेंगे यह पता लगाने के लिए पत्रिका.कॉम ने काउंटिंग स्टार्ट होने से ठीक पहले दोनों मुख्य प्रत्याशियों से बात की थी। सचिव पद के दावेदार अक्षय कुमार जैन ने खुद को 350 से अधिक वोट मिलने की बात कही थी और सत्येंद्र पाल सिंह ने अपनी जीत का दावा करते हुए 350 वोट का आंकलन किया था। अक्षय कुमार जैन का कहना था कि जीतने के बाद उन्होंने चुनाव से पहले जो घोषणा की थी उन सभी पर वह कायम रहेंगे और सहारनपुर क्लब को सभी सुविधाएं देंगे जबकि सत्येंद्र पाल सिंह उर्फ बिट्टू का कहना है कि सुविधाओं के साथ-साथ उनकी प्रमुखता में अनुशासन भी होगा और वह अनुशासन को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। अब देखना यह है कि जीतने के बाद सतेंद्र पाल सिंह बिट्टू अपने दावों पर कितना खरा उतरते हैं।
नतीजों पर थी सभी की नजर
मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शहर के सभी प्रमुख लोगों की नजर सहारनपुर क्लब के चुनाव के नतीजों पर लगी हुई थी। डॉक्टर से लेकर वकील और उद्यमी से लेकर व्यापारी तक सभी यह जानना चाहते हैं कि आज सहारनपुर क्लब के चुनाव के नतीजे किस ओर जाने वाले हैं और सचिव पद पर कौन बाजी मारने वाला है। जैसे ही नतीजे आए तो यह खबर पूरे शहर में फैल गई और नतीजे आने के बाद जहां सत्येंद्र पाल सिंह बिट्टू गुट में खुशी की लहर दौड़ पड़ी वही अक्षय कुमार जैन घुटने हाथ मिलाकर जीतने वाले पक्ष को बधाई दी है।
मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शहर के सभी प्रमुख लोगों की नजर सहारनपुर क्लब के चुनाव के नतीजों पर लगी हुई थी। डॉक्टर से लेकर वकील और उद्यमी से लेकर व्यापारी तक सभी यह जानना चाहते हैं कि आज सहारनपुर क्लब के चुनाव के नतीजे किस ओर जाने वाले हैं और सचिव पद पर कौन बाजी मारने वाला है। जैसे ही नतीजे आए तो यह खबर पूरे शहर में फैल गई और नतीजे आने के बाद जहां सत्येंद्र पाल सिंह बिट्टू गुट में खुशी की लहर दौड़ पड़ी वही अक्षय कुमार जैन घुटने हाथ मिलाकर जीतने वाले पक्ष को बधाई दी है।