सहारनपुर

मस्जिदें खुलने से पहले देवबंद दारुल उलूम वक्फ ने नमाजियों व मस्जिद प्रबंधकों के नाम जारी की एडवाइजरी

Highlights
धर्मिक स्थलों के खुलने से पहले देवबंद दारुल उलूम ( वक्फ ) के मोहतमिम ने मस्जिद प्रबंधकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

सहारनपुरJun 04, 2020 / 04:24 pm

shivmani tyagi

darul uloom

देवबंद। लॉकडाउन के बाद अभ अनलॉक-1 लागू हाे गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द धार्मिक स्थलों काे भी खाेल दिया जाएगा। इसी बीच देवबंद दारुल उलूम ( वक्फ ) के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने 9 सूत्रीय गाइड लाइन माजियों और मस्जिद प्रबंधकों के नाम जारी की है।
यह भी पढ़ें

Corona से मरने वाले रिटायर्ड बैंककर्मी के घर चोरी, क्वारंटीन सेंटर में है परिवार, नहीं दर्ज हो सकी FIR

जारी गाइड लाइन में मुख्य रूप से नमाजियों से सोशल डिस्टेसिंग बना कर नमाज पढ़ने और मस्जिद प्रबंधकों से मस्जिद के फर्श को हर नमाज के बाद सेनिटाइजेशन करने की बात कही गई है। दारुल उलूम वक्फ के मोहमिम मौलाना सुफियान कासमी ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक में शासन प्रशासन खासी सहूलियत प्रदान कर रहा है। अब आठ जून से मस्जिदें खुल रही हैं। इसलिए मजहबी फरीजा पूरी करने के लिए सावधानी बरतना आवययक है।
यह भी पढ़ें

नोएडा प्राधिकरण का कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव, तीन कार्यालय किए गए सील, स्टाफ में दहशत का माहौल

उन्हाेने कहा है कि, नमाज की जमात करते वक्त सोशल डिस्टेंस रखते हुए दो नमाजियों के बीच आवश्यक फासला रखें। साथ ही मस्जिद में फर्ज नमाज ही अदा की जाए। मस्जिद आने वाले नमाजियों को मास्क लगाने और मुलाकात के वक्त गले मिलने एवं मुसाफा करने (हाथ) मिलाने से बचने का आह्वान किया। प्रबंधको से कहा है कि, नमाज और अजान में ज्यादा वक्त ना रखा जाए। इमाम से कहा गया है कि, नमाज में तिलावत और खिताब किया जाए। मस्जिद में आने वाले नमाजियों से उन्हाेंने अपने ही घरों से ही वुजू कर मस्जिद मेंं आने को कहा। उन्होंने मस्जिदों के प्रबंधकों से आह्वान करते हुए कहा कि पांच बार मस्जिद के फर्श और दीवारों का सेनिटाइजेशन कराया जाए।
यह भी पढ़ें

चीन की मोबाइल कंपनी का बड़ा खेल आया सामने, भारत में 13 हजार फोन में चल रहा एक ही IMEI नंबर

मौलाना सुफियान कासमी ने मस्जिदों में आने वाले नमाजियों से आह्वान करते हुए कहा कि वह नमाज के लिए आने के दौरन गैर जरुरी उठने बैठने से बचते हुए दुआएं करें।

Hindi News / Saharanpur / मस्जिदें खुलने से पहले देवबंद दारुल उलूम वक्फ ने नमाजियों व मस्जिद प्रबंधकों के नाम जारी की एडवाइजरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.