सहारनपुर

JNU Attack पर बोले सपा प्रवक्‍ता- यह घटना सरकार की ओर से प्रायोजित है

Highlights

JNU में हुई हिंसा में कई स्‍टूडेंट हुए हैं घायल
सपा नेता ने कहा- JNU की घटना बेहद ही निंदनीय
सरकार को न्यायिक जांच कराने की मांग की

सहारनपुरJan 06, 2020 / 11:17 am

sharad asthana

जेएनयू हिंसा (फाइल फोटो)

सहारनपुर। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हुई हिंसा में कई स्‍टूडेंट घायल हुए हैं। इसको लेकर सहारनपुर (Saharanpur) के सपा (Samajwadi Party) विधायक (MLA) संजय गर्ग ने कहा कि जेएनयू की घटना बेहद ही निंदनीय है। यह घटना सरकार की ओर से प्रायोजित है। अगर विद्यार्थी कैंपस मे सुरक्षित नहीं रहेंगे तो फिर उनकी सुरक्षा कहां होगी।
यह भी पढ़ें

Bijnor: मंत्री बोले- 2000 बांग्‍लादेशियों को मिलेगी नागरिकता- देखें Video

कई स्‍टूडेंट हुए घायल

सपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता एवं विधायक ने कहा कि हमले में दर्जनभर से अधिक छात्र-छात्राएं, प्रोफेसर और छात्र संघ की अध्यक्ष भी घायल हुई हैं। यह निंदनीय घटना है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, उतनी ही कम है। सरकार को न्यायिक जांच करानी चाहिए और जिन लोगों ने भी ऐसा किया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। संजय गर्ग ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है, लेकिन अगर इस तरह से किया जाएगा तो यह बेहद गलत है।
यह भी पढ़ें

Rampur: मुस्लिमों के घर पहुंचे Naqvi, बोले- हर मुस्लिम हिंदुस्‍तानी था, हिंदुस्‍तानी है, हिंदुस्‍तानी रहेगा

सपा विधायक ने की यह मांग

उनका कहना है कि इसकी न्यायिक जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। कैंपस में अगर छात्र-छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अपना विरोध दर्ज करा रहे थे तो ऐसा नहीं होना चाहिए। एम्स (AIIMS) में बच्चों को भर्ती कराया गया है। यह बहुत ही दुखद बात है।

Hindi News / Saharanpur / JNU Attack पर बोले सपा प्रवक्‍ता- यह घटना सरकार की ओर से प्रायोजित है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.