सहारनपुर

एक्शन में सहारनपुर एसएसपी, लंबे समय से थानों पर जमे चार थानेदार हटाए

Highlights

हाेली पर्व के तुरंत बांद एक्शन
चार थानेदारों से छिना चार्ज
कई नए चेहरों काे जिम्मेदारी

सहारनपुरMar 14, 2020 / 12:59 pm

shivmani tyagi

saharanpur

सहारनपुर। Saharanpur एसएसपी दिनेश कुमार पी ( ssp saharanpur ) ने चार थानेदार हटा दिए हैं। पिछले लंबे समय से थानों में जमे इन निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का तबादला लाइन, रिट सैल और क्राइम ब्रांच में किया गया है। इसी के साथ थानों की जिम्मेदारी कुछ नए चेहरों काे दी गई है। एसएसपी के इस एक्शन से पूरे जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। वारलैस पर सूचना प्रसारित हाेते ही उन निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों ने थानों की कुर्सियां संभाल ली जिन्हे नई जिम्मेदारी मिली है।
इन्हे मिला चार्ज

निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को कुतुबशेर थाना प्रभारी बनाया गया है। अभी तक विनाेद कुमार मॉनिटरिंग सेल देख रहे थे।

निरीक्षक आनंद देव मिश्र को बेहट थाना प्रभारी बनाया गया है वह अभी तक शिकायत जांच प्रकोष्ठ देख रहे थे।
निरीक्षक छोटे सिंह को रामपुर मनिहारान थाने का चार्ज दिया गया। वह लाइन में थे और उन्हे लाइन से रामपुर मनिहारान भेजा गया है।

उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिंह को गागलहेड़ी थाने का चार्ज दिया गया है। अभी तक भानू प्रताप सिंह रिट सैल देख रहे थे।
निरीक्षक अमित शर्मा को फतेहपुर थाने से चिलकाना थाना भेजा गया। अब वह चिलकाना थाने का चार्ज संभालेंगे।

उप निरीक्षक मनोज कुमार को चिलकाना थाने से फतेहपुर थाने भेजा गया है। अब वह फतेहपुर का चार्ज संभालेंगे।
आदेश कुमार त्यागी को गागलहेड़ी थाने से कोतवाली मंडी का प्रभारी बनाया गया है। अब वह मंडी काेतवाली देखेंगे।

इनका छिना चार्ज

निरीक्षक बबलू सिंह कोतवाली मंडी प्रभारी रिट सैल

निरीक्षक कुलदीप सिंह कुतुबशेर थाने से अपराध शाखा
निरीक्षक पवन कुमार चाैधरी बेहट थाने से विशेष जांच प्रकोष्ठ

निरीक्षक उमेश रोरिया को रामपुर मनिहारान से मॉनिटरिंग सेल।

यह भी पढ़ें

सहारनपुर: सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए युवती के आपत्तिजनक फोटो

एसएसपी दिनेश कुमार का कहना है कि पिछले दिनाें के कार्यों को आधार पर ट्रांसफर किए गए हैं। जिन निरीक्षक और उप निरीक्षकों काे चार्ज मिले हैं उन्हे निर्देशित किया गया है जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखना प्राथमिकता हाेगी और थाने आने वाले हर फरियादी की बात काे सुना जाएगा। सरकार की प्राथमिकता के आधार पर हर व्यक्ति काे न्याय दिलवाए जाने के लिए प्रत्यनशील रहेंगे।

Hindi News / Saharanpur / एक्शन में सहारनपुर एसएसपी, लंबे समय से थानों पर जमे चार थानेदार हटाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.