सहारनपुर

यूपीः प्रतिबंधित क्षेत्र से बेशकीमती लकड़ी चाेरी कर भाग रहे तस्कराें की खाई में गिरी

यूपी के सहारनपुर में लकड़ी की तस्करी के लिए हाे रहा एसयूवी काराे का इस्तेमाल, सकॉर्पियाें में पांच कुंतल लकड़ी भरकर भाग रहे थे तस्कर

सहारनपुरDec 10, 2018 / 10:32 am

shivmani tyagi

up police

सहारनपुर अभी तक आपने शराब की तस्करी में लग्जरी गाड़ियाें का इस्तेामल हाेने की खबरें पढ़ी हाेंगी। ताजा मामला यूपी के सहारनपुर का है। यहां शिवालिक की पहाड़ियाें में प्रतिबंधित क्षेत्र से लकड़ी की तस्करी करने के लिए तस्कर एसयूपी काराें का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिहरागीढ़ थाना पुलिस ने एसयूवी कार ( स्पॉर्ट यूटीलिटी व्हीकल ) काे पांच कुंतल बेशकीमती खैर की लकड़ी के साथ जब्त किया है। इस कार में तस्कर लकड़ी चाेरी करके भाग रहे थे। पुलिस ने इनका पीछा किया ताे तस्कराें की कार एक खाई में जा गिरी। यहां कार काे छाेड़कर तस्कर ताे फरार हाे गए लेकिन पुलिस ने बेशकीमती लकड़ी से भरी कार जब्त कर ली है। अब इस एसयूवी कार के जरिए पुलिस तस्कराें तक पहुंचने की काेशिश कर रही है। प्राथमिक जांच में एक नाम भी सामने आ गया है। इसी नाम के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस कार काे बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के ही गांव काेठड़ी का रहने वाला खुर्शीद चला रहा था। पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 

एक ही गाड़ी पर दाे राज्याें की नंबर प्लेट

तस्कराें की एसयूवी का पीछा कर रही पुलिस उस वक्त आैर अधिक हैरान रह गई जब पुलिस ने इस कार की नंबर प्लेट देखी। बकाैल बिहारीगढ़ पुलिस इस कार पर आगे आैर पीछे अलग-अलग राज्याें के रजिस्ट्रेशन काे दर्शाती नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने इस आधार पर भी आराेपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Hindi News / Saharanpur / यूपीः प्रतिबंधित क्षेत्र से बेशकीमती लकड़ी चाेरी कर भाग रहे तस्कराें की खाई में गिरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.