सहारनपुर

Coronavirus: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सहारनपुर में कोरोना के भेष में सड़क पर निकली पुलिस

Highlights

भीम आर्मी प्रमुख के कस्बे में लोगों के चेताया
लॉक डाउन का पालन करेंगे तो बचेंगे का संदेश
यमराज और कोरोना के भेष में निकली पुलिस

सहारनपुरApr 27, 2020 / 10:54 am

shivmani tyagi

saharanpur police

सहारनपुर। कोविड-19 ( COVID-19 virus ) कोरोना वायरस को बढ़ते खतरे काे देखते हुए सहारनपुर में पुलिस काे कोरोना बनकर ही सड़कों पर उतरना पड़ा। फतेहपुर पुलिस ने सोमवार काे यह अनोखा प्रयोग किया। पुलिस के जवान यम और कोरोना के भेष में सड़कों पर निकले।
यह भी पढ़े: सहारनपुर में छह नए मामले सामने आए, कोरोना मरीज बढ़कर हुए 166

इस दाैरान लाेगाें काे यही संदेश दिया गया कि अगर कोरोना से बचना है, जीवन काे बचाना है, ताे घरों में रहना हाेगा। सरकार का कहना मानना हाेगा, लॉक डाउन का पालन करना हाेगा। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के कस्बे छुटमलपुर में सड़कों पर निकले पुलिस जवान आज कोरोना के भेष में थे। इन्हे देखकर एक बारी काे बच्चे भी सहम गए।
यह भी पढ़े: खुलासा: हार्ट अटैक से हुई थी क्वारंटॉइन सेंटर में ड्यूटी करने वाली एनएनम की माैत !

पुलिस का उद्देश्य बड़ों काे समझाना है जाे लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे और बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस की इस मेहनत का बड़ों पर क्या असर हाेगा ? फतेहपुर थाना प्रभारी मनाेज चाैधरी ने बताया कि लाेग डंडे के डर से भी नहीं मान रहे। सहारनपुर के लाेग एक कराेड़ से अधिक का जुर्माना भर चुके हैं इसके बाद भी नहीं सुधर रहे। ऐसे में लाेगाें काे संदेश देना था कि कोरोना खतरनाक है और यम के परिवार का ही है।
यह भी पढ़े: Lockdown: पंजाब-हरियाणा में फंसे 1813 कामगार सहारनपुर से 72 बसों में अपने-अपने घरों को रवाना

इसलिए इस खतरे से बचते हुए घर में रहें और सुरक्षित रहें। इसी उद्देश्य के साथ साेमवार काे छुटमलपुर कस्बे में यह पैदल मार्च निकाला गया। इस दाैरान पुलिसकर्मियों ने कोरोना वाला हैलमेट पहना हुआ था। इनके साथ यम भी चल रहे थे। इस पूरे नाटक का मतलब सिर्फ लाेगाें काे जागरूक करना है ताकि लाेग लॉक डाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें।
यह भी पढ़े: लॉकडाउन में आस्ट्रेलिया से आयी कॉल पर पुलिस ने की बुजुर्ग महिला की मदद, हो रही तारीफ

भारत में कोरोना वायरस (covid 19 India) तेजी से फैल रहा है। अकेले सहारनपुर ( Saharanpur) में अब तक कोरोना वायरस ( Corona virus) 166 मामले सामने आ चुके हैं और 950 से अधिक रिपाेर्ट आना शेष है। ऐसे में पुलिस की इस मेहनत काे काफी सराहना मिल रही है।

Hindi News / Saharanpur / Coronavirus: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सहारनपुर में कोरोना के भेष में सड़क पर निकली पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.