30 दिन का मिलेगा समय पुलिस के अनुसार कुर्की का जो नोटिस घर पर चस्पा किया गया है उसमें करीब 30 दिन का समय हाजी इकबाल को मिलेगा। इस अवधि में या तो हाजी इकबाल पुलिस के सामने पेश हो जाएं या फिर न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण कर दें। अब पुलिस ने जो नोटिस चस्पा किया है उसे धारा 82 का नोटिस कहते हैं। इस अवधि में भी अगर हाजी इकबाल आत्मसमर्पण नहीं करते तो फिर उनके खिलाफ धारा 83 यानी कुर्की की कार्रवाई होगी।
सुराग बताने वाले को मिलेगा इनाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉक्टर विपिन ताड़ा का कहना है कि जो भी व्यक्ति हाजी इकबाल के बारे में सूचना देगा उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस की कई टीमें हाजी इकबाल की तलाश में जुटी हैं लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति इस मामले में पुलिस की मदद करता है तो उसके नाम को भी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को छिपाकर रखा जाएगा।
जानिए कौन हैं हाजी इकबाल हाजी इकबाल का सहारनपुर में खनन का बड़ा कारोबार रहा है। बसपा और सपा शासनकाल में हाजी इकबाल ने अरबों रुपये की संपत्ति अर्जित की। इसके बाद उन्होंने सहारनपुर के घाड़ क्षेत्र में हजारों एकड़ भूमि में ग्लोकल यूनिवर्सिटी खड़ी की। हाजी इकबाल ठीक से हस्ताक्षर नहीं कर पाते लेकिन एक यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं। हाजी इकबाल का पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी खनन का कारोबार रहा है। यूपी में भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि खनन माफियाओं पर कार्रवाई होगी। अब इसी क्रम में हाजी इकबाल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।