बुधवार सुबह रामपुर मनिहारान की पोश कॉलोनी शिवपुरी में रहने वाले कृष्ण कुमार शर्मा और इनकी पत्नी की बेरहमी से धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई थी। दोनों घर में अकेले रहते थे। हत्यारों ने मौके पर कोई सटीक सुराग भी नहीं छोड़ा था। ऐसे में इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती था। वृद्ध दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दिए जाने की सूचना पर तुरंत एसएसपी दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया था। इस दौरान एक डायरी पुलिस के हाथ लगी थी जिसका एक पन्ना गायब था। बाद में डायरी का यही गायब पन्ना पुलिस को हत्यारों तक लेकर पहुंचा।
इस मामले की जांच करने के बाद पुलिस की लाइन कृष्ण कुमार शर्मा के मित्र करण सिंह की ओर गई लेकिन करण सिंह घायल दंपत्ति को लेकर अस्पताल पहुंचा था और पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक साथ रहा। ऐसे में पुलिस उससे सीधे पूछताछ करने में झिझक रही थी। इसी दाैरान पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे तो हत्या की वारदात काे अंजाम देने वालाों की पहचान हाे गई। जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्हाेंने बता दिया कि करण सिंह ने ही उन्हे हत्या करने के लिए भेजा था। बाद में पता चला की कर्ण सिंह ने कृष्ण कुमार शर्मा से 15 लाख रुपए उधार लिए थे और यह रकम अब मार्च में लौटानी थी। उधार ली गई रकम लाैटानी ना पड़े इसलिए करण सिंह ने नीटू सैनी और जॉनी और अरुण काे हत्या करने के लिए तैयार किया। दाेनाें ने वृद्ध दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। बलकटी से काट कर दंपति काे मौत के घाट उतार दिया।
कृष्ण कुमार शर्मा की हत्या करने आए थे बाद में पत्नी को भी उतार दिया मौत के घाट पुलिस पूछताछ में पकड़े गए हत्यारोपियों ने बताया कि वह सिर्फ कृष्ण कुमार को मौत के घाट उतारने आए थे। इसी बीच पत्नी ने उन्हे पहचान लिया था। इसके बाद बाद उन्हाेंने कृष्ण कुमार की पत्नी को भी मार डाला। पुलिस ने गिरफ्तार किए चारों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है । इनमें चाैथा आराेपी नीटू सैनी नाम का आदमी है जिसने जॉनी और अरुण का उपचार किया था। दरअसल बलकटी से हमला करते वक्त जॉनी और अरुण भी घायल हाे गए थे। नीटू ने इन दाेनाें का उपचार किया था पुलिस का कहना है कि नीटू सैनी काे पूरी घटना का पता था लेकिन उसने भी इसकी जानकारी पुलिस काे नहीं दी।
आईएमए देगी 51 हजार का पुरस्कार IMA की सहारनपुर विंग ने भी इस हत्याकांड के खुलासे पर पुलिस टीम काे 51 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घाेषणा की है। दरअसल कृष्ण कुमार की बेटी सहारनपुर के ही एक डॉ परिवार की बहू है इसीलिए आईएमए की ओर से यह घोषणा की गई है। आईएमए की ओर से सहारनपुर एसएसपी काे भी बधाई दी गई है।
इन्होंने उतारा मौत के घाट करण सिंह के कहने पर जॉनी पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम अनंत मऊ और अरुण पुत्र जनक सिंह निवासी ग्राम अनंतमऊ ने कृष्ण कुमार और उनकी पत्नी को मौत के घाट उतारा था। इस हमले मे जॉनी और अरुण भी घायल हो गए थे। इन दोनों का उपचार नीतू सैनी ने किया था। नीटू सैनी को इस पूरी घटना की जानकारी दी पुलिस ने नीटू सैनी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।