सहारनपुर

Doctor से रंगदारी मांगने आए उदयपुर जेल में बंद बदमाशाें के गुर्गे Saharanpur में मुठभेड़ में गिरफ्तार

सहारनपुर के डॉक्टर शादाब से मांगने आए थे रंगदारी
गुर्गाें ने उदयपुर जेल में बंद बदमाशों से कराई फाेन पर बात
कुख्यात सादर और मुकीम का नाम सुनकर डर गए डॉक्टर

सहारनपुरJul 12, 2019 / 04:01 pm

shivmani tyagi

police encounter

सहारनपुर। उदयपुर जेल में बंद कुख्यात की Doctor डॉक्टर से फाेन पर बात कराकर रंगदारी मांगने वाले बदमाशाें काे सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ शुक्रवार तड़के जनकपुरी थाना क्षेत्र में हुई। Saharanpur Police पुलिस, पकड़े गए बदमाशाें से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि इन्हाेंने लूट और रंगदारी की अन्य वारदाताें काे भी अंजाम दिया हाेगा।
CBI Investigation: सहारनपुर में पूर्व बसपा एमएलसी और करीबियाें के घर छापेमारी, मचा हड़कंप

यह है पूरा मामला

दरअसल 9 जुलाई काे Saharanpur के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के केबिन में घुसे चार बदमाशाें ने डॉक्टर काे बंधक बना लिया था। इन्हाेंने अपने फाेन से राजस्थान की उदयपुर जेल में बंद कुख्यात मुकीम काला गैंग के सदस्य सादर तीतराे से डॉक्टर की बात कराई। सादर और मुकीम सहारनपुर जिले के हिस्ट्रीशीटर है। जाे इन दिनाें राजस्थान में जेल में हैं। इस दाैरान डॉक्टर से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।
Smart City सहारनपुर में होगी UP की पहली ISO कलेक्ट्रेट, बनेगी नजीर

इस घटना से डॉक्टर बेहद घबरा गए थे। एसपी सिटी विनीत कुमार भटनाकर के अनुसार बदमाशाें के चले जाने के बाद डॉक्टर तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस काे पूरी घटना बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर उस नंबर की जांच की जिस पर कॉल कराई गई थी वह नंबर राजस्थान की आईडी का निकला। बाद में पता चला कि नंबर राजस्थान जेल से चल रहा था। Saharanpur पुलिस ने घटना की गंभीरता काे देखते हुए तंरत आगे की कार्रवाई शुरु की।
Road accident: जब एक साथ पहुंची 8 लाशें ताे सहम उठा पूरा गांव, रातभर ना काेई साेया ना जले चूल्हे

जनकपुरी थाना पुलिस काे सर्विलांस टीम से पता चला कि दाेनाें बदमाश जाे 9 जुलाई काे डॉक्टर के केबिन में आए थे, वह दाेबारा से रंगदारी के पैसे लेने के लिए आ रहे हैं। इस सूचना पर बदमाशाें की जनकपुरी थाना क्षेत्र में जनता राेड पर घेराबंदी कर ली गई। मुठभेड़ में मुजम्मिल पुत्र मुर्तजा निवासी माेहल्ला दरबार कस्बा फलावदा मेरठ और साहिब खान पुत्र नसीमुद्दीन निवासी निलाेहा थाना मवाना जनपद मेरठ काे गिरफ्तार कर लिया गया है।
UP Police के दराेगा का कारनामा, बेटे के नाम पर किसान से हड़प लिए 3.5 लाख रुपये

इनके दाे साथी माेहसिन पुत्र शाैकीन निवासी कुल्हेड़ी थाना चरथावल और बाबर पुत्र आरिफ निवासी शेखजागदान तीतराे सहारनपुर फरार हाे गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश मिश्र ने बताया कि इनके कब्जे से एक बाइक, एक .32 पिस्टल, अवैध तमंचा, एक माेबाइल फाेन व 950 रुपये बरामद हुए हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Saharanpur / Doctor से रंगदारी मांगने आए उदयपुर जेल में बंद बदमाशाें के गुर्गे Saharanpur में मुठभेड़ में गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.