घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की है। जन्धेडी नहर पुल के पास दो बदमाशों ने घर लौट रहे एक व्यक्ति से हथियारों के बल पर मोटरसाइकिल व नगदी लूट ली। लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों के फरार हो जाने के बाद पीड़ित ने यूपी 100 को घटना की सूचना दी तो पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर ली। घेराबंदी में लगी नानौता पुलिस ने भाग रहे बदमाशों को माधोपुर रजवाहा पटरी पर घेरा लिया। लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस ने जब इन्हे रुकने का इशारा किया तो इन्हाेंने सीधे पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया।
इसके बाद हमेशा की तरह पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई और एक बार फिर से बाइक सवार एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची यहां पूछताछ में इसने अपना नाम इकबाल पुत्र शकूर निवासी ननौता सहारनपुर बताया। बकौल पुलिस इसके पास से लूटी गई बाइक व कैश बरामद कर लिया गया। हिस्ट्रीशीटर है इकबाल मुठभेड़ में गिरफ्तार इकबाल नानोता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके फरार साथी का पता नहीं चला जिसकी तलाश में रातभर जिले में कॉम्बिंग होती रही।