गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों में दाे जीजा-बहनोई हैं जबकि तीसरे ने देहरादून से बीफार्मा की पढ़ाई की है चाैथा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पकड़ा गया आमिर नानाैता का रहने वाला है और हाल ही में मलेशिया लाे लाैटा है। मलेशिया में यह एक शॉपिंग मॉल में नाैकरी करता था। इसकी पंद्रह दिन पहले ही देवबंद के रहने वाले नाैशाद उर्फ चंदू की बहन से शादी हुई थी। लूट की इस वारदात में चंदू भी शामिल था। तीसरे आराेपी का नाम नदीम हैं और यह भी देवबंद का ही रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार लूट की इस वारदात में एक अन्य अभियुक्त जुबैर निवासी बाबू पुरा भी शामिल था। पुलिस के ही अनुसार जुबैर इस गैंग का मास्टर माइंड है। मास्टर माइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जो पुलिस काे चकमा देकर फरार हाेने में कामयाब रहा। अब पुलिस फरार जुबैर की तलाश कर रही है। पकड़े गए तीनों अभियुक्ताें से पुलिस ने .315 बाेर के दाे तमंचे, चार कारतूस, एक चाकू व लूटे गए 1480 रुपये बरामद किए हैं। इतना ही नहीं इनके कब्जे से पुलिस ने मुजप्फरनगर से लूटी गई एक बाइक भी बरामद हाेने की बात कही है।