scriptसहारनपुर: ठगी करने वाला फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पूछताछ में हुए चाैंका देने वाले खुलासे | Saharanpur police arrested Fake excise inspector | Patrika News
सहारनपुर

सहारनपुर: ठगी करने वाला फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पूछताछ में हुए चाैंका देने वाले खुलासे

Saharanpur police ने की पूछताछ ताे 9 मुकदमाें में निकला वांछित
Saharanpur में पहले पकड़े जा चुके हैं फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर
कई लाेगाें के साथ कर रखी थी ठगी अब और मामले आएंगे सामने
हाेडा सिटी से चलता था पकड़ा गया फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर

सहारनपुरJul 12, 2019 / 12:14 am

shivmani tyagi

saharanpur police

excise inspector

सहारनपुर। Saharanpur Police ने एक ऐसे नटवराल काे गिरफ्तार किया है जाे आबकारी इंस्पेक्टर Excise Inspector बनकर लाेगाें काे ठगता था। कई लाेगाें के साथ ठगी कर चुका यह शातिर गुरुवार काे साधारण वाहन चेकिंग में ही धरा गया। पुलिस ने इसके पास से तीन आईकार्ड, तमंचा और अन्य सामान बरामद किया है।
आईकार्ड बैंगलुरू का और पुलिस कैप यूपी की

आपकाे यह जानकर हैरानी हाेगी कि यह शातिर पुलिस के हत्थे कैसे चढ़ा। दरअसल जनकपुरी चाैक पर सिटी में ही पुलिस वाहनाें की चेकिंग कर रही थी। इसी दाैरान पुलिस ने देहरादून राेड की ओर से आ रही एक हाेंडा सिटी कार के चालक काे रुकने का इशारा किया। इस पर कार सवार युवक ने स्टाफ बाेलते हुए खुद काे आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर बताया और अपना आई कार्ड पुलिस काे दिखाया। इस आईकार्ड पर Alok Yadav लिखा हुआ था। यह कार्ड excise inspector के पद का था लेकन बैंगलुरू का था।
पुलिस काे लगा कि स्टाफ ही हाेगा लेकिन इसी दाैरान चेकिंग कर रही टीम की नजर कार Honda City के डेशबाेर्ड पर रखी पी कैप पर पड़ गई। इस कैप पर यूपी पुलिस लिखा था। इसी काे लेकर पुलिस काे शक हाे गया जब पूछताछ की गई ताे पता चला कि जाे खुद काे आबकारी इंस्पेक्टर बता रहा था वह खुद 9 मुकदमाें में आराेपी है और पुलिस से बचने के लिए फर्जी इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा है।
जामा तलाशी में जाे मिला उसे जान आप भी रह जाएंगे हैरान

खुद काे excise inspector बताने वाले इस युवक की तलाशी ली गई ताे इसके पास से तीन-तीन पहचान पत्र मिले। एक देशी तमंचा और कुछ अन्य कागजात भी मिले जाे फर्जी तरीके से बनवाए गए थे। इसके पास से आलाेक कुमार, अमित शर्मा और सुमित्रा देवी के नाम के आधार कार्ड मिले हैं। पुलिस की अभी तक की जांच पड़ताल में यह बात सामने आ चुकी है यह शातिर दर्जनभर लाेगाें से ठगी कर चुका है। पकड़ा गया शातिर बागपत जिले का रहने वाला बताया जा रहा है पुलिस अब इससे पूछताछ कर रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर: ठगी करने वाला फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पूछताछ में हुए चाैंका देने वाले खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो