सहारनपुर

कार में दाे भैंस लेकर भाग रहे थे 4 तस्कर अचानक सामने आ गई पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ

खबर की खास बातें

स्कॉर्पियो SUV में तस्कराें ने बैठा ली जिंदा भैंसे
UP 100 ने रास्ते में डंपर लगाकर भी रुकवा पाई कार
खिड़की खाेली ताे अंदर का हाल देख कर रह गए पुलिस

सहारनपुरAug 21, 2019 / 11:56 pm

shivmani tyagi

up 100

सहारनपुर। Small Utility Vhicle स्कॉर्पियो में तस्कराें ने दो भैंसों को लाद लिया और भागने लगे। पुलिस ने रास्ता अवरुद्ध कर इन्हे राेकने की काेशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में एक गांव के पास जंगल में पुलिस ने इन्हे घेर लिया। जब पुलिस ने कार का दरवाजा खाेलकर देखा ताे वह भी हैरान रह गई। अब पुलिस काे यह बात समझ नहीं आ रही है कि तस्कराें ने कार में जिंदा दाे भैंस कैसे बैठाई।
यह घटना बेहट थाना क्षेत्र की है। बुधवार तड़के करीब 4:00 बजे पुलिस ने एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को रुकवाने की कोशिश की तो चालक ने उसे दाैड़ा दिया। इस पर यूपी हंड्रेड (UP 100) टीम ने आगे खड़ी दूसरी पीआरवी (PRV) को फोन पर इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए रास्ता अवरुद्ध करा दिया लेकिन बीच रास्ते में डंपर खड़ा हुआ देख तस्कराें ने फिल्मी अंदाज में कार काे गांव की ओर दौड़ा दिया। बाद में टोली गांव के पास तस्कर कार को छोड़कर भागने लगे ताे पुलिस ने इनमें से एक काे गिरफ्तार कर लिया।
अभी तक ताे सबकुछ ठीक था लेकिन जब पुलिस ने कार की खिड़की खाेली ताे अंदर का हाल देखकर सन्न रह गई। दरअसल कार में दाे जिंदा भैंस बैठी हुई थी। पुलिस काे अब यह बात समझ नहीं आ रही है कि एक कार में चार आदमी और दाे जिंदा भैस आखिर कैसे सफर कर रहे थे ? बाद में पुलिस इन्हे बेहट थाने ले गई जहां भैंस और पकड़ा गया एक आराेपी तस्कर बेहट थाना पुलिस काे सुपुर्द कर दिया गया।

Hindi News / Saharanpur / कार में दाे भैंस लेकर भाग रहे थे 4 तस्कर अचानक सामने आ गई पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.