सहारनपुर पहुंचे एडीजी प्रशांत कुमार ने पत्रकार वार्ता में इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पंकज, विशाल, सचिन और संदीप को गिरफ्तार किया है। पांचों सभी आरोपी सहारनपुर के ही रहने वाले हैं। इनके कब्जे से ₹41 लाख 26 हजार कैश बरामद हुआ है। सहारनपुर में यह इतनी बड़ी दूसरी बरामदगी है। इससे पहले बिहारीगढ़ के दून कॉलेज में हुई डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 40 लाख से अधिक रुपये बरामद किए थे।
पत्रकार वार्ता में मेरठ एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस तरह की खुलासों से पब्लिक का पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत होता है। उन्होंने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 नगद पुरस्कार भी दिया है।
यह हुए गिरफ्तार पंकज पुत्र फूल सिंह निवासी मोहल्ला माता गढ़ थाना मंडी सहारनपुर विशाल पुत्र लक्ष्मण निवासी मोहल्ला माता गढ़ थाना मंडी सहारनपुर सचिन पुत्र अनिल कुमार निवासी मोहल्ला माता गढ़ थाना मंडी सहारनपुर संदीप पुत्र प्रेम सिंह निवासी इस्माइलपुर थाना कुतुब शेर सहारनपुर बंसी लाल उर्फ बबलू पुत्र बालक राम उर्फ बाला निवासी पहासू थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर जो अभी फरार है
पकड़े गए अभियुक्तों ने किया यह खुलासा एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार ने बताया कि जब पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि चारों ने अपने एक अन्य साथी बंसीलाल के साथ मिलकर इस घटना काे अंजाम दिया था। बंशीलाल अभी फरार है। इन्हाेंने इस घटना काे 23 मई की सुबह उस वक्त अंजाम दिया जब चाैकीदार की अदला-बदली का समय हाेता है।
इस शाही शादी का बजट है 200 कराेड़, मेहमानाें काे लाने ले जाने के लिए लगेंगे 200 हैलीकॉप्टर, जानिए काैन-काैन हाेंगे बाराती चाेरी की इस घटना काे कोतवाली मंडी क्षेत्र स्थित महंत मार्किट की एक दुकान में अंजाम दिया था। बाद में चाराें ने यह पैसा आपस में बांट लिया था। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने घर और अन्य स्थानों से रकम बरामद कर आई है पुलिस अब इनका आपराधिक इतिहास पता लगाने में जुटी है।
यह है गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह उप निरीक्षक जरार हुसैन उप निरीक्षक आदेशपाल हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी हेड कांस्टेबल दिलशाद कॉन्स्टेबल विजय वीर सिंह हेड कांस्टेबल संजय सोलंकी कॉन्स्टेबल रोबिन ढाका कॉन्स्टेबल कपिल कुमार कॉन्स्टेबल संजीव कुमार कॉन्स्टेबल हारून हसन कॉन्स्टेबल नेत्रपाल और कॉन्स्टेबल कुणाल। यह हुई बरामदगी पकड़े गए चारों अभियुक्तों से पुलिस ने अलग-अलग बरामदगी की है। इनमें से पंकज पुत्र फूल सिंह से 26 लाख 2 हजार, विशाल पुत्र लक्ष्मण से 11 लाख 10 हजार, सचिन पुत्र अनिल से 1 लाख 64 हजार, संदीप पुत्र प्रेम सिंह से ₹2 लाख 50 हजार बरामद हुए हैं। इनके अलावा चार तमंचे चार चार जिंदा कारतूस भी इनसे मिले हैं। एक बसोली भी पुलिस ने बरामद होने की बात कही है।