जानिए क्या हुआ सहारनपुर में
सहारनपुर जिले के कस्बा देवगन के रहने वाले एक व्यक्ति ने कैराना लोकसभा उपचुनाव को लेकर गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन और भाजपा की प्रत्याशी को मिले वोटों का अंतर Facebook पर पोस्ट किया था। इस पोस्ट पर काफी लोगों ने कमेंट किए और इसी दौरान एक Facebook यूजर्स ने अपने कमेंट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर दी। अक्सर आप देखते होंगे आपके पास इस तरह के वीडियो फुटेज और कमेंट आते होंगे, जो आपत्तिजनक होते हैं, लेकिन अधिकांश में कोई कार्रवाई नहीं होती तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप भी लापरवाह हो जाएं और ऐसा कोई कमेंट कर बैठे जो आपत्तिजनक हो। दरअसल किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर अगर कोई व्यक्ति संस्था या समाज का प्रतिनिधि पुलिस को तहरीर देता है तो उसने पुलिस को कार्रवाई करनी होती है और सहारनपुर के इस प्रकरण में भी ऐसा ही हुआ, जिस व्यक्ति ने Facebook पर पोस्ट की थी वह पुलिस के पास जा पहुंचा और उसने कहा कि मेरे Facebook पोस्ट पर जो मोहम्मद अफ्फान नाम के Facebook यूजर्स ने जो कमेंट किया है उससे मुझे मानसिक पीड़ा पहुंची है और पुलिस को यह तहरीर देते हुए Facebook यूजर्स ने कार्रवाई की मांग की और इसी तहरीर के आधार पर देवबंद कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद अफ्फान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना के 24 घंटे के भीतर ही ऐसा ही एक मामला सहारनपुर के दंगोह थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां एक व्हाट्सऐप यूज़र ने ग्रुप में एक ऐसी पोस्ट कर दी जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर थी। इस पोस्ट के खिलाफ भी कुछ भाजपाई थाने जहां पहुंचे और उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनकी तहरीर पर पुलिस ने इस व्हाट्सऐप यूज़र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जिसका नाम साजिद बताया जाता है। पुलिस अब इन दोनों की तलाश कर रही है। दोनों मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। ऐसे में हम आपको यह समझाना चाहते हैं कि अगर आप WhatsApp या Facebook चलाते हैं तो जरा सावधान रहिएगा।
यह बरतें सावधानी
किसी भी ऐसे पोस्ट पर कोई टिप्पणी करने से बचें जो किसी व्यक्ति धर्म या समाज को आहत करने वाला हो।
अपने Facebook अकाउंट से ऐसे सभी फ्रेंड को अनफ्रेंड कर दीजिए जिन्हें आप व्यक्तिगत रूप से ना जानते हो।
अगर आप के फेसबुक पेज पर आपको कोई आपत्तिजनक पोस्ट दिखाई देता है तो तुरंत उसे रिमूव करें और उसकी रिपोर्ट भी Facebook को करते हुए ऐसे फ्रेंड को अपनी फ्रेंड लिस्ट से तुरंत बाहर कर दें।
अगर आप WhatsApp चलाते हैं तो किसी भी अनजान नंबर से आने वाली पोस्ट को इग्नोर करें और नंबर को ब्लॉक कर दें।
अगर आपके पास WhatsApp या Facebook से कोई वीडियो फोटोस आया है तो उसको शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई का पता जरूर लगा लें आजकल सोशल साइट्स पर फर्जी वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं
अगर आप कोई WhatsApp ग्रुप चलाते हैं तो आज ही अपने ग्रुप के सभी मेंबरों को लिखित में यह चेतावनी जरूर दे दें कि अगर वह कोई आपत्तिजनक या ऐसा पोस्ट करते हैं जिससे क
िसी व्यक्ति विशेष समाज या धर्म की भावनाएं आहत होती हो तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे
WhatsApp या Facebook यूजर को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें किसी भी तरह के बहस में नहीं पड़ना चाहिए और अगर किसी पोस्ट को लेकर या किसी संवेदनशील मामले को लेकर WhatsApp ग्रुप या Facebook पर कमेंट चल रहे हो या बहस चल रही हो तो ऐसे मामलों से दूर रहना चाहिए और ऐसे कमेंट के बीच में अपनी ओर से कोई कमेंट नहीं देना चाहिए
यदि आप से किसी ग्रुप या व्यक्ति विशेष को कोई गलत पोस्ट हो जाती है जो आप करना नहीं चाहते थे तो उसको तुरंत डिलीट करके सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेनी चाहिए
एसएसपी सहारनपुर बबलू कुमार का कहना है कि अगर आपको WhatsApp या Facebook पर कोई अनजान नंबर से फॉलो करें या फिर बार-बार मैसेज करें तो उसे ब्लॉक करते हुए तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।