यह भी पढ़िएः लगातार बरसात से यूपी के सहारनपुर में बाढ़ जैसे हालात देखें Photo घटना सहारनपुर के कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की है। रविवार को सुबह से ही बरसात हो रही थी। बरसात के मौसम में पुलिस लाइन के निकट आवास विकास कॉलोनी के एक मकान के बाहर कालाेनी के लाेग इकट्ठा हाे गए और पुलिस काे बुला लिया। पुलिस पहुंचने पर मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मकान के बंद कमरे में एक लड़की और तीन लड़के माैजूद हैं। यह भी बताया कि, इस मकान में दाे लड़के किराए पर रहकर पढ़ाई करते हैं। कई दिन से उनके कमरे में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैँ। आज भी बरसात के माैसम में पहले एक लड़का कमरे में आया और कुछ ही देर में एक लड़की आई और फिर तीनों अंदर कमरे में चले गए।
यह भी पढ़िए: Video: जानिए सहारनपुर में पत्रकार समेत सगे भाईयाें की हत्या की वारदात पर क्या बाेले अफसर माेहल्ले वालाें का हाईवाेल्टेज ड्रामा देख पुलिस इन तीनों को पकड़ कर कोतवाली सदर बाजार ले गई। जहां पूछताछ करने पर पता चला कि, लड़की तीनाें में से एक लड़के की दोस्त है और मिलने के लिए रूम पर आई थी। इन लड़काें के थाने पहुंचते ही पुलिस अफसराें के फाेन की घंटियां घनघनाने लगी। बाद में एक सत्ताधारी नेताजी की सिफारिश पर पुलिस ने इन्हे चेतावनी देकर छाेड़ दिया। तीनाें लड़काें काे लिखित में उनके परिवार वालाें काे सुपुर्द किया गया। बाद में लड़की को भी उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। लड़की विजय कॉलोनी की रहने वाली बताई गई है मामला स्टूडेंट्स और लड़कियों से जुड़ा होने के कारण हम यहां उनकी पहचान को उजागर नहीं कर रहे लेकिन कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से कथित रूप से उस कमरे में लड़कियों का आना जाना था जब इस बात पर अंकुश नहीं लगा और और राेजाना लड़कियां आने लगी तो मजबूर हाेकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।